सहसवान/कौल्हाई। आज बीआरसी केंद्र कौल्हाई सहसवान पर समग्र शिक्षा एवं जेंडर इक्विटी के अंतर्गत बालिकाओं की शिक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु ब्लॉक स्तरीय नारी शिक्षा चौपाल एवं प्री प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय ईसीसीई क्रियान्वयन कार्यशाला का द्वितीय सत्र का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों द्वारा बनाए गए शैक्षिक चार्ट, TLM एवं मौलिक प्रस्तुति के स्टालों को अनुश्रवित किया गया उन्होंने अपने उद्बवोधन में नारी शिक्षा नारी सुरक्षा एवं नारी स्वावलंबन पर वक्तव्य दिया ।बालिकाओं को प्रत्येक क्षेत्र में अपनी योग्यता प्रदर्शित करनी चाहिए इस पर जोर दिया।


साथ ही विशिष्ट अतिथि जिला समन्वयक बदायूं प्रशांत गंगवार ने नारी शिक्षा चौपाल की भूमिका से समस्त बालिकाओं एवं महिला शिक्षकों को अवगत कराया
खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने नारी शिक्षा चौपाल में अध्यापकों के सहयोग एवं उनके द्वारा लगाए गए स्टालों की सराहना की।
बच्चों द्वारा प्रस्तुत बालिका शिक्षा से संबंधित कार्यक्रमों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया
कार्यक्रम में उपस्थित समस्त बालिकाओं में से 5 पावर एंजेल बालिकाओं का चयन किया गया जो इस प्रकार हैं अनामिका UPS खितौरा , मंजू UPS हरदत्तपुर, हिमांशी UPS कटैया अलीगंज , फिजा UPS सेमरा बनवीरपुर एवं पुष्पा UPS खंदक ।
कार्यक्रम में प्रमुखता से सभी एकेडमिक रिसोर्स पर्सन सहसवान माहेश्वरी देवी, पंकज महेश्वरी, मधु उपाध्याय, नीलम रेंडर , बबीता बब्बर, मीरा वर्मा, नीरज,मीनू यादव,प्रियंका परिहार,परबीन,अखिलेशसहित समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों से महिला शिक्षकों सहित बच्चों ने प्रतिभाग किया।

रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता