बदायूं। ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. रूहेल आज़म ने बताया कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद, द्वारा संचालित सैकेण्ड्री, सीनियर सैकेण्ड्री , कामिल एवं फ़ाज़िल परीक्षा वर्ष 2022 के आनलाइन आवेदन-पत्र सम्बन्धित मदरसे के माध्यम से मदरसा पोर्टल पर भरे जाने की अन्तिम तिथि विधानसभा निर्वाचन-2022 की कार्यवाही प्रक्रियाधीन होने एवं मदरसा सेवा संघों के अनुरोध पर छात्रहित में बढ़ा दी गयी है। चालान के माध्यम से राजकोष में परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 28 फ़रवरी 2022 है। आवेदन पत्रों को आनलाईन मदरसा पोर्टल पर भरने की अन्तिम तिथि 2 मार्च तक निर्धारित की गयी है। मदरसे के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या द्वारा छात्र/छात्राओं के आवेदन पत्रों को नियमानुसार मदरसा पोर्टल पर लाॅक करने की अन्तिम तिथि 5 मार्च है। ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा परीक्षा आवेदन पत्रों को आनलाइन मदरसा पोर्टल पर सन्देहास्पद डाटा को सम्मिलित करते हुये लाॅक करने की अन्तिम तिथि 14 मार्च है। मदरसे के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी स्तर से आवेदन-पत्र लाॅक कराने हेतु छात्र/छात्राओं की सूची,चालान एवं मान्यता की छायाप्रति संलग्न कर ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में पत्रावली जमा करें। तिथियों में यह विस्तार अन्तिम होगा एवं इसके उपरान्त आवेदन हेतु तिथि बढ़ाई नहीं जायेगी। परीक्षा शुल्क का विवरण एवं विस्तृत दिशा-निर्देश परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है। ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मौ रूहेल आज़म ने यह भी बताया कि मदरसा परीक्षा वर्ष 2021 की अंकतालिकायें/सहप्रमाण-पत्र उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद,लखनऊ से कार्यालय को प्राप्त हो गयी हैं। मदरसा का प्रबन्धक/प्रधानाचार्य अंकतालिकायें / सहप्रमाण-पत्र किसी भी कार्य दिवस में मदरसा बोर्ड पटल सहायक मुअज़्ज़म यार ख़ाॅं से प्राप्त कर सकते हैं।
रिपोर्टर – भगवान दास