भरण पोषण का कुटुंब न्यायालय में विचाराधीन है मुकदमा।
बदायूं। कस्बा सखानू वार्ड नंबर 3 के निवासी शिशुपाल ने अपनी पुत्री पूजा का विवाह तीन साल पहले उझानी कस्बे में मोहल्ला किला बड़ा के सनी गौतम पुत्र कैलाश के साथ किया था। शिशुपाल ने बेटी की शादी में अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया था। लेकिन लड़का उस दहेज से खुश नहीं था। जहां पूजा के दाम्पत्य जीवन से एक लड़की को भी जन्म दिया है। आए दिन लड़का पक्ष लड़की को दहेज की खातिर मारपीट कर प्रताड़ित करते रहते थे।
और पूजा को घर से निकाल दिया था। जहां शिशुपाल ने जिसका मुकदमा अलापुर थाने में दर्ज कराया था। भरण पोषण का मुकदमा कुटुंब न्यायालय में विचाराधीन है। और फैसला लड़की के पक्ष में हो चुका है। फिर भी लड़के ने बिना विवाह विच्छेद के दूसरी शादी तय कर ली। जिसकी गोद भराई की रस्म 19/12/2021 को हो चुकी है। और वह अब शादी करना चाहता है। जो नियम के विरुद्ध है।
पूजा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर विवाह रुकवाने व सास , ससुर ,देवर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है ।
रिपोटर – सन्दप्रकाश