थाना प्रभारी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने खनन कर रहे तीन डल्लपो को लिया हिरासत में पुलिस कार्रवाई में जुटी।
लड़ने झगड़ने के लिए खेत स्वामियों से रहते थे तैयार ।
प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला ने गंभीरता से लिया संज्ञान ।
सहसवान। प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने आज सुबह तड़के तीन डल्लपो को लिया हिरासत में बताते चलें कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला काफी दिनों से लाहा, आलू आदि की फसलें करने वाले ग्रामीणों की शिकायत थी कि कुछ डल्लपो द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है जिससे हमारी फसलें पूरी तरह चौपट कर दी हैं बताते चलें प्रदेश भर में बालू के लिए अधिकृत ट्रैक्टर ट्रॉलीयो, ट्रकों के माध्यम से उनकी रॉयल्टी जमा कर पहुंचाया जा रहा है लेकिन बदायूं जनपद के तहसील सहसवान में ऐसा देखने को नहीं मिलता यहां पर बेलगाम होकर खनन माफिया अपनी हठधर्मिता पर उतारू है जबकि कई बार उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह ने भी टीम के साथ खनन करने वालों के ठिकानों पर छापा मारकर कार्रवाई भी कराई एवं कई स्थानों पर सूचना प्राप्त होने पर खनन करने वाले भाग खड़े हुए आज की कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
रिपोटर – सौरभ गुप्ता