सहसवान। बताते चलें आज दिन सोमवार को सहसवान के वार्डों में कॉविड वैक्सीनेशन के कैंप लगाकर वैक्सीन लगाई जा रही है जिसमें नगरपालिका के सभी कर्मचारियों द्वारा वैक्सीनेशन को सफल बनाने के लिए घर घर जाकर उनको से कहा जा रहा है कि वह अपना वेक्सीन लगवा ले लें स्वास्थ्य विभाग की टीमें आपके वार्ड में वैक्सीन लगा रहीं हैं सरकार चाहती है इस करोना की महामारी से बचने के लिए वैक्सीन लगवाना आवश्यक है पहले ही हमारा देश इस करोना की महामारी को झेल चुका है और अब फिर से तीसरी लहर ओमीक्रोन आ चुकी है जिसको देखते हुए हम सभी का दायित्व बनता है कि जल्दी से जल्दी वैक्सीन लगवाएं और और किसी भी अफवाह या बहकावे में ना आए सरकार आपके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है ई ओ डॉक्टर राजेश कुमार ने 1 से लेकर 6 वार्डो का जाकर निरीक्षण किया और देखा नगर पालिका कर्मचारी व स्वास्थ्य विभाग की टीमें सही काम कर रही हैं इसी के साथ वार्डो में सफाई व्यवस्था भी देखी जिसको देखकर वह संतुष्ट नजर आए और सफाई निरीक्षक अब्दुल फरीद खान की तारीफ करते नजर आए। और कहां सफाई व्यवस्था ऐसे ही बनी रहना चाहिए । जिसमे मोहल्ला सैफुल्ला गंज, मोहल्ला चौधरी ,मोहल्ला काजी, मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद, नया गंज,का निरीक्षण किया ।इस दौरान उनके साथ सफाई निरीक्षक अब्दुल फरीद खां, विपिन बाबू, शिव ,नरेश, मौजूद रहे।


रिपोटर – सैयद तुफैल अहमद