बदायूं। सहसवान नगर पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां ने कड़ाके की ठंड के चलते मुसाफिरों के ठहरने के लिए नगर पालिका में रेन बसेरे की व्यवस्था की गई है जहां पर रात्रि में बाहर से आने वाले मुसाफिर निशुल्क विश्राम कर सकते हैं अधिशासी अधिकारी राम सिंह ने रेन बसेरे का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी और बताया की कड़ाके की ठंड को देखते हुए शासन के निर्देश पर मुसाफिरों को रात्रि में ठहरने के लिए नगर पालिका में रेन बसेरे की व्यवस्था की गई है।

रेन बसेरे में शौचालय ,स्नान घर ,के अलावा तथा 10 महिला पुरुषों के ठहरने की व्यवस्था की गई है इसके अलावा मुसाफिरों के ठहरने के लिए फोल्डिंग, गद्दे ,चादर ,तकिया, और कंबल, लिहाफ ,के साथ-साथ सैनिटाइजर बाल्टी शुद्ध पानी प्रकाश व चिकित्सीय किट आदि हर जरूरी सामान की व्यवस्था की गई है यहां पर 2 कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है ।इस दौरान प्रभारी सफाई निरीक्षक अब्दुल फरीद खान, वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद इशाक, अंसार हुसैन, आदि लोग मौजूद रहे ।

रिपोटर – सैयद तुफैल अहमद