1 crore rupees reached due to server down and technical fault, the person now had to go to jail in the wrong account
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बैंक के टेक्निकल फॉल्ट की घटना ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस घटना की शुरुआत 17 दिसंबर को होती जब लखनऊ के एक पेट्रोल पंप पर काम करने वाला युवक (Petrol Pump Worker) करन शर्मा अपने सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) के डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पहुंचता है. व्यक्ति के खाते में पहले तो सिर्फ 1983 रुपये होते हैं. लेकिन खरीदारी के वक्त उसे पता चलता है कि उसके खाते में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम मौजूद है. इतना पैसा देखकर वह पानी की तरह पैसा बहाता है. महज 5 दिनों में वह 15.71 लाख रुपये की एसयूवी, 22.47 लाख रुपये की ज्वेलरी, 5 लाख रुपये के मोबाइल फोन और डेढ़ लाख रुपये की बाइक खरीद लेता है. कुल मिलाकर करन 5 दिनों में 76.2 लाख रुपये की राशि को खर्च कर देता है.
इतनी बड़ी ट्रांजेक्शन होने की जानकारी जब बैंक कर्मियों (Bank Employee) को लगी तो उन्होंने करन को बैंक बुलाया लेकिन वह नहीं पहुंचा. जानकारी के मुताबिक करन का डेबिट कार्ट (Debit Card) किसी तकनीकी दिक्कत के कारण बैंक सर्वर (Bank server) से लिंक हो गया. जिससे कारण बैंक के खाते से पैसों का ट्रांजेक्शन होता रहा. बैंक मैनेजर नेहा गुप्ता को जब पूरी घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने करन से बात करने की कोशिश की. लेकिन वह नहीं आया. ऐसे में उन्होंने 24 दिसंबर को थाने में बैंक से 76 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का केस दर्ज कराया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 26 दिसंबर को करन और उसकी पत्नी अनीता को गिरफ्तार कर लिया. वहीं 27 दिसंबर को उन्हें जेल भेज दिया.