Sambhal: Kisan Samman Diwas Fair held at Bahjoi DR Resort

जनपद संभल के बहजोई डीआर रिसोर्ट इस्लाम नगर रोड बहजोई में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी संभल संजीव रंजन की अध्यक्षता में किसान मेले का आयोजन किया गया जिसमें कृषि विभाग से संबंधित काफी स्टाल लगे हुए थे किसानों ने अपनी फसल के बारे में उनसे जानकारी भी ली इस दौरान राज्य मंत्री गुलाब देवी ने लगे हुए स्टालों को जाकर देखा और कृषि विभाग से संबंधित अधिकारियों से बात की फिर उसके बाद कुछ किसानों को सम्मानित भी किया गया और बताया कि हमारे देश में किसानों का बहुत महत्व होता है और बॉर्डर पर जवान हमारी देश की रक्षा करता है इधर किसान हमारे खाने के लिए दिन रात मेहनत करके फसल को उगाता है इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि इनके लिए सम्मान दिया जाए और किसान सम्मानित होने के बाद काफी खुश नजर आए और बताया कि हमारी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का किसानों को भरपूर लाभ मिल रहा है और मिलता रहेगा इसी दौरान जब किसानों से बात की तो किसानों ने बताया कि हमने यहां आकर खेती से संबंधित अधिकारियों से बात की उससे हमारे लिए फसल के बारे में काफी सीख मिली इस दौरान विशिष्ट अतिथि डॉ अनामिका यादव संभल, जिला कृषि अधिकारी संभल ओंकार सिंह, उप कृषि निदेशक संभल हीरा सिंह जीना, मुख्य विकास अधिकारी संभल उमेश कुमार त्यागी, भुवनेश राघव आदि कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे

संभल से कपिल अग्रवाल और शाहिद सैफी की रिपोर्ट

By Monika