कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। जिलाधिकारी के अनुमोदन के उपरांत विधायक सहित करीब 40 लोगों कगैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया गया है। रिपोर्ट में विधायक नाहिद हसन को गैंग लीडर बनाया गया है। कैराना विधानसभा सीट से सपा विधायक नाहिद हसन पर पहले से ही करीब दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं। अब विधायक को गैंगस्टर में निरुद्ध किया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा की ओर से दर्ज इस मामले में विधायक नाहिद हसन को गैंग लीडर बनाया गया है। गैंग में 40 लोगों के नाम हैं।गैंग चार्ट के मुताबिक, विधायक अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर अपराध कर अपने स्वार्थ के लिए अवैध रूप से भौतिक, आर्थिक एवं दुनियावी लाभ अर्जित करते हैं। इस गैंग का समाज में भय व आतंक व्याप्त होने का हवाला भी दिया गया है। कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति इनके विरुद्ध रिपोर्ट लिखवाने या गवाही देने का साहस नहीं कर पाता है। सीओ जितेंद्र कुमार सिंह के अनुसार कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन और उनके समेत करीब 40 लोगों के खिलाफ कैराना थाने में गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा कायम कराया गया है। उनके खिलाफ अभी तक दर्ज किए गए मुकदमों के चलते जिला अधिकारी के अनुमोदन पर यह कार्रवाई की गई है। उधर, विधायक का कहना है कि अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। शनिवार सुबह इस मामले को दिखाते हुए कानूनी रूप से जवाब दिया जाएगा। पूर्व में भी मेरे, व परिवार वालों के खिलाफ शासन के निर्देश पर फर्जी मुकदमें दर्ज किए जाते रहे हैं।