नहीं सुनते खंड विकास अधिकारी एवं सचिव लेखपाल हालात बद से बदतर।

रोज गिरते हैं जलभराव एवं गड्ढा युक्त सड़कों पर बाइक सवार एवं राहगीर।

प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूल में जाने वाले अध्यापक एवं छात्र-छात्राएं भी इसमें गिरकर हो जाते हैं चोटिल।


सहसवान। क्षेत्र के ग्राम गडोलिया पट्टी तासोल एवं जरीफ पुर गढ़िया मार्ग को जोड़ने वाले डाबर रोड का हाल बद से बदतर हो चुका है। यहां पर गड्ढा युक्त सड़कें हैं, साथ ही साथ गांव के पानी का निकास इन सड़कों पर कर दिया गया है, जिस कारण सड़कें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, यहां से निकलने वाले वाहनों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बाइक सवार एवं पैदल चलने वाले राहगीर इसमें चोटिल होते दिखाई देते हैं। कई बार ग्राम वासियों ने इसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी सहसवान से की लेकिन उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, कारण यह है कि यहां पर तैनात ग्राम सचिव एवं ग्राम प्रधानों की लापरवाही के चलते इन सड़कों को लावारिस छोड़ दिया गया है। जब कि मनरेगा से इन ग्रामों में तालाब बनवाना चाहिए था, जिससे गांव के पानी का निकास उन तालाबों तक पहुंच सके। लेकिन ग्राम सचिव इस ओर बिल्कुल भी ध्यान देने के लिए तैयार नहीं हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश है कि प्रदेश में हर जगह गड्ढा मुक्त एवं कीचड़ मुक्त सड़कें होनी चाहिए। जिसके लिए मुख्यमंत्री ने समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्देश दे रखे हैं कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उसके बावजूद भी खंड विकास अधिकारी सहसवान की लापरवाही उजागर होती नजर आ रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि जिम्मेदार अधिकारियों ने शासन के निर्देशों को पलीता लगाने की कसम खा रखी।

रिपोटर – सौरभ गुप्ता