बदायूँ। शुक्रवार को जागरुकता यात्रा के तहत हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी द्वारा इंडियन पब्लिक स्कूल , टी. टी. कान्वेंट, एवं प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन बदायूँ में गोष्ठी का आयोजन किया गया ।विधालयों के अध्यापक, अध्यापिकाओं ने संगठन के पदाधिकारियों का परिचय कराते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

जिलाध्यक्ष नितिन कमठाना ने सर्वप्रथम मां भारती को नमन किया। तत्पश्चात गुरु गोविंद सिंह जी के चारों पुत्र चार साहिबजादे के बलिदान के बारे में बताया । 5 वर्षों से लगातार चार साहिबजादे के बलिदान दिवस को बलिदानी वीर बाल दिवस के रूप में संगठन मनाता आ रहा है ।

बाल दिवस चार साहिबजादे के बलिदान दिवस के दिन मनाया जाए एवं गौरवशाली इतिहास को सभी पाठ्यक्रमों में शामिल किया जाए इसी संकल्प को लेते हुए संगठन प्रयासरत रहेगा । ज्ञात हो बलिदानी वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में 14 नवंबर से 28 दिसम्बर तक हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी बदायूं द्वारा जागरूकता यात्रा चलाई जा रही है ।


कार्यक्रमों में जिला उपाध्यक्ष श्रुतांक वैश्य व सुनील गुर्जर, जिला मंत्री अमित कश्यप , नगर अध्यक्ष लवलेश साहू एवं विद्यालयों के समस्त अध्यापक एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

गोष्ठी के पश्चात् जिला उपाध्यक्ष अमृतांशु उपाध्याय के निवास पर प्रवास के दौरान आए हिजाम युवा वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष अंशुमान पटेल जी के साथ जिला एवं नगर कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।