Rangoli program organized in Bareilly College

बरेलीः शासन द्वारा निर्देशित मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत ‘युवा एवं भावी मतदाता लोकतंत्र की पहचान’ शीर्षक पर रंगोली कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना बरेली कॉलेज बरेली द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज सभागार के समक्ष रंगोली बनाकर सभी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न स्लोगन, जैसे- छोड़ो सारे काम आओ पहले करें मतदान, वोट फॉर बेटर इंडिया आदि के माध्यम से रंगोली बनाकर जनमानस को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरेली कॉलेज बरेली के चीफ प्रॉक्टर डॉ श्याम पाल मौर्य रहे। उन्होंने रंगोली के विभिन्न रंगों के माध्यम से छात्र-छात्राओं में समर-सत्ता, सादगी, पवित्रता, त्याग और सरलता आदि पर प्रकाश डाला और जीवन मूल्यों पर इन रंगों के महत्व को सारगर्भित रूप से स्पष्ट करते हुए समझाया। आगे उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक रंग हमारे जीवन में अपना एक अभिन्न महत्त्व एवं स्थान रखते हैं और सभी स्वयंसेवकों और छात्रों को मतदान के प्रति जागरूक रहने को और लोगो को भी जागरूक करने को कहा। स्वयंसेवकों एवं छात्र छात्राओं को राष्ट्र के प्रति जिम्मेदार और एक अच्छे नागरिक बनने की कल्पना को साकार करने की बात कही। इस कार्यक्रम के संयोजक कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर यशार्थ गौतम रहे। शिक्षकों में डॉ बृजवास कुशवाहा, डॉक्टर पंकज यादव डॉक्टर गजेंद्र सिंह पाल डॉक्टर विकास जैन, डॉक्टर आरिफ नदीम, डॉक्टर पवन शर्मा तथा स्वयंसेवकों में अमन यादव सुशील मौर्य, फरहान, अनमोल अनन्या, मेघा, राखी भारती कनुप्रिया, वाणी, शिवानी आदि उपस्थित रहे।

By Monika