Sambhal-District Magistrate Sanjeev Ranjan and Superintendent of Police Chakresh Mishra inaugurated the newly constructed police station Kaila Devi by cutting lace
जनपद संभल के नवनिर्मित थाना कैला देवी का जिलाधिकारी संजीव रंजन व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात उनके द्वारा थाना परिसर पर आमजन के साथ संवाद किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय सम्भल श्री आलोक कुमार जायसवाल, क्षेत्राधिकारी महोदय चंदौसी श्री गोपाल सिंह व क्षेत्राधिकारी महोदय सम्भल श्री जितेन्द्र कुमार , थानाध्यक्ष कैला देवी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
संभल से कपिल अग्रवाल की रिपोर्ट