मां भागीरथी का जल अमृत, न करें दूषित: संजीव

बदायूं। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री परिवार, प्रज्ञा मंडल और प्रखर बालसंस्कारशाला के बच्चों ने मेला ककोड़ा में गंगा तट पर दीपदान किया। मां गंगा की आरती। ओम और स्वास्तिक के रूप सजे दीप प्रज्ज्वलित किए। श्रद्धालुओं को मां गंगा के अमृत जैसे जल और उसके उपकारों को बताया।


गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि मां गंगा जीवनदायिनी है। पूजन सामग्री, वासी फूलों और प्लास्टर आॅफ पेरिस से बनी जहरीले रंगों से रंगी प्रतिभाओं को प्रवाहित कर गंगा को प्रदूषित न करें। मां, मां होती है। मां गंगा को कूड़ा ढोहने वाली नौकरानी न समझें। गंगा पुत्र बनकर करूणामूर्ति मां गंगा की निर्मलता लौटाएं।
स्काउट के नंदराम शाक्य ने कहा कि श्रद्धा और भक्ति से गंगा मां को नमन करें। कूड़ा-कचरा बहाकर पावन गंगा मां के आंचल को गंदा न करें। मां गंगा को निर्मल और सदानीरा बनाने के लिए युवा संकल्पित हो। इस मौके पर हेमंत शर्मा, नीरज कुमार, विपिन यादव, सौम्या, दीप्ति आदि मौजूद रहीं।

रिपोर्ट – निर्दोष शर्मा