Chitrakoot: Crowd of devotees gathered in Chitrakoot, the shrine of Lord Shri Ram

दीपावली के पर्व पर दूर दूर से आए लगभग 30 से 40 हजार की तादाद में भक्तों की भावना देखने को मिले
दरअसल तुलसीदास जी की एक कहावत है जिसमे लिखा हैं
चित्रकूट के घाट पर भई संतन की भीर तुलसीदास चंदन घिसे तिलक करे रघुवीर

चित्रकूट की महिमा का महत्व जानिए क्या है


ऐसा माना जाता है कि भगवान राम सीता और लक्ष्मण ने वनवास के 14 वर्ष में से 11 वर्ष यहीं पर बिताए थे इसलिए इस स्थान का पौराणिक महत्व भी है यहां पर ऋषि अत्रि और सती अनसूया निवास करते थे. ब्रह्मा विष्णु महेश ने चित्रकूट में हीं सती अनसूया के घर जन्म लिया था…
बता दे चित्रकूट धाम CNN Bharat की टीम पहुंची और भगवान श्री राम व कामता नाथ के दर्शन प्राप्त किये….

राकेश कैमरामैन के साथ ओमप्रकाश की खास रिपोर्ट

6306860370

By Monika