नई दिल्ली। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उन नियमों के बारे में जानकारी दी, जिनका पालन संसद के बजट सत्र में किया जाना है। बजट सत्र 29 जनवरी से प्रारंभ होने जा रहा है। स्पीकर ने कहा कि सदन, मानसून सत्र की तरह बैठक आयोजित करेगा ताकि संसद सदस्यों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित की जा सके। इसके अलावा एक घंटे के प्रश्नकाल को फिर शुरू किया जा रहा है। प्रश्नकाल को सितंबर के सत्र में रद्द कर दिया गया था। बजट सत्र के दौरान कोरोना महामारी के मद्देनजर सुरक्षा के सभी जरूरी प्रबंध किए जाएंगे।लोकसभा स्पीकर ने बताया कि सदन की समयावधि, पिछले संसद सत्र की ही तरह होगी। राज्यसभा सुबह 9 बजे से दो बजे तक और लोकसभा शाम चार बजे से रात 9 बजे तक बैठेगी। उन्होंने कहा कि संसद सत्र शुरू होने से पहले सभी सांसदों से कोविड-19 जांच कराने का अनुरोध किया जाएगा। बिरला ने कहा कि सांसदों के आवास के निकट भी उनके आरटी-पीसीआर कोविड-19 परीक्षण किए जाने के प्रबंध किए गए हैं। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र, राज्यों द्वारा निर्धारित की गई टीकाकरण अभियान नीति सांसदों पर भी लागू होगी।