Sambhal: Hundreds of leaders and workers left BSP in support of Aqeel ur Rehman Khan
जनपद सम्भल के बसपा से वरिष्ठ नेता रईस कुरैशी ने भी इस्तीफा दे दिया है इस्तीफा देने वाले पदाधिकारियों में बड़े-बड़े दिग्गज नेता शामिल है बीएसपी पार्टी से अकील उर रहमान खान के निकल जाने के बाद कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने नाराजगी जताई हैं । अकील उर रहमान खान के बीएसपी पार्टी से निकल जाने के बाद अब उनके समर्थन में सैकड़ों कार्यकर्ता एवं नेताओं ने बीएसपी से इस्तीफा दे दिया है और बताया जा रहा है कि यह कार्यकर्ता वही पार्टी ज्वाइन करेंगे जिस पर अकील उर रहमान खान हाथ रखेंगे।
बहुजन समाज पार्टी द्वारा पूर्व मंत्री अकील उर रहमान खान को पार्टी से निकाले जाने के बाद इसकी जानकारी तमाम कार्यकर्ता एवं नेतागण में पहुंची तो उन में खलबली मच गई तो सबसे पहले जानकारी मिलने के बाद अकील उर रहमान खान की पत्नी तरन्नुम अकील ने बसपा से इस्तीफा दिया फिर अकील उर रहमान खान के समर्थन में सैकड़ों पदाधिकारियों ने एक पत्र जारी कर मीडिया को भेजा जिसमें उन्होंने बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान किया। जिसमें इस्तीफा देने में बहजोई के मुस्लिम बसपा जिला अध्यक्ष रहे रईस कुरैशी ने भी इस्तीफा दे दिया और इस्तीफा देने में एक जिला कोऑर्डिनेटर एवं दो जिला पंचायत सदस्य व ब्लाक प्रमुख पति, असमोली विधानसभा के अध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी एक नगर अध्यक्ष समेत सैकड़ों सेक्टर अध्यक्ष शामिल है। वहीं बसपा द्वारा असमोली विधानसभा की बसपा कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है और जब भंग करने की बात सामने आई है तो असमोली विधानसभा में बीएसपी पार्टी का कोई भी पदाधिकारी अब नहीं बचा है बताया जा रहा है कि बहुजन समाज पार्टी की नई कार्यकारणी की पार्टी गठित की जाएगी..