डॉ अजीत पाल सिंह ने बताया की डेंगू इस समय अपने चरम सीमा पर है और इसने बचने के लिए हमे कुछ बातो का ध्यान रखना होगा
ध्यान रखने योग्य कुछ बातें –
1) बुखार या शरीर में दर्द या सिरदर्द या किसी भी प्रकार के दर्द के लिए केवल पेरासिटामोल लें जो 500 मिलीग्राम या 650 मिलीग्राम या 1 ग्राम में भी आता है
2) यदि कोई बुखार है, चाहे परीक्षण किया गया हो या नहीं, पहले दिन से ही ओआरएस, नारियल पानी, सामान्य पानी, फलों के रस आदि जैसे बहुत सारे तरल पदार्थ लेना शुरू कर दें।
3) एंटीबायोटिक दवाओ का सेवन अपनी व किसी केमिस्ट की राय से न करे। एंटीबायोटिक का सेवन करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले।
डाक्टर की परामर्श के बिना एंटीबायोटिक का सेवन करने से आपकी प्लेटलेट्स कम हो सकती है।
(4)कोई भी दर्द की गोली जैसे नेपरोक्सन(Naproxen), मेफिनेमिक एसिड(Mefenemic Acid), निमोस्लाइड(Nimesulide), आइबुप्रोफेन(Ibuprofen), आदि के सेवन से बचें, यह भी आपकी प्लेटलेट्स(Platelets) घटा सकता है।
हाइड्रेटेड रहें और सुरक्षित रहेंअजीत पाल सिंह
बत्रा क्लीनिक एक्सिस बैंक के सामने स्टेशन रोड सिविल लाइन बदायूं / मोबाइल नम्बर 8923713777