प्राचार्य डॉक्टर शुभ्रा माहेश्वरी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया
सहसवान डी पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान में मिशन शक्ति तृतीय चरण एवं गृहविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मेंहदी प्रतियोगिता
आज डी पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान में मिशन शक्ति तृतीय चरण एवं गृहविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एक मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आन्तरिक व बाह्य दोनों सौन्दर्य आवश्यक है इसी उद्देश्य का निर्वाह करते हुए डी पी महाविद्यालय सहसवान में मिशन शक्ति तृतीय चरण एवं गृहविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “मेंहदी प्रतियोगिता ” का सार्थक प्रयास किया गया। डायरेक्टर डॉ एम के सोलंकी, चीफ प्राक्टर डॉ मुकेश राघव व प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने कार्यक्रम को प्रारंभ करने की अनुमति देते हुए विद्यार्थियों को अवगत कराया कि -“मेंहदी लगाना एक कला है , सौंदर्य बढ़ाने में एवं अपने रंग व सुवास द्वारा हमें बताती है कि हम किसी के भी जीवन को महका सकते हैं।” कार्यक्रम आयोजिका कु रितु सिंह,सना साजिद व तृप्ति सक्सेना के निर्देशन में छात्राओं ने प्रतिभागिता की।
निर्णायक मंडल में – गुलनार जमील ,कु कविता यादव, डॉ मुकेश राघव रहे।
प्रथम स्थान -कु .सबा बी ,बी .ए प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान-कु जो़या ,बी. एस .सी प्रथम वर्ष तृतीय स्थान- कु खालिदा ,एम. ए भूगोल व कु उन्जि़ला बी .एस. सी तृतीय वर्ष रहीं।
प्रतिभागियों में कु सोनाली, कंचन,जोया,सबा बी, खालिदा,उन्जिला, मदीहा रहमान, खदीजा, नेहा ठाकुर, नीलम, नेहा आदि छात्राओं ने प्रतिभागिता की।
छात्रों के व्यक्तित्व विकास हेतु डॉ एम .के सोलंकी ने उन्हें शारीरिक श्रम व मानसिक श्रम का महत्व बताया। श्री ज्ञानेंद्र कश्यप,श्री भूपेन्द्र सिंह व श्री वैभव तोमर ,श्री नितिन माहेश्वरी के निर्देशन में छात्रों ने स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दिया। अंत में डॉक्टर शुभ्रा माहेश्वरी प्राचार्य
डी पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने सभी बच्चों द्वारा किए गए प्रतियोगिता में सहयोग करने का आभार प्रकट किया