कुंवरगांव संवाददाता तेजेंदर सागर
कुंवरगांव ।जनपद बदायूं जिलाधिकारी , एसएसपी के निर्देश तथा आबकारी अधिकारी बदायूं के निर्देन में निकट त्योहार दीपावली ,कराबाचौथ ,भैया दूज ,आदि को मद्देनजर रखते हुए प्रसाशन ने मिलावटी शराब को लेकर कमर कस ली है ।कही भी किसी रूप में नकली शराब नहीं विकने पाए ।उसी को लेकर शनिवार शाम को आबकारी क्षेत्रिय निरीक्षक रोहित कुमार शर्मा ने थाना प्रभारी रविकरन सिंह के साथ कस्बा कुंवर गांव में स्थति अंग्रेजी शराब ,देशी शराब ,बीयर शाप पर पहुंच कर आकस्मिक निरीक्षण किया जहां उन्होंने दुकान में रखे क्वाटर ,पौओं पर लगे वार कोड को चैक किया जहां सब कुछ ठीक-ठाक पाया गया । वहीं दुकानदारों को निर्देश दिए कि कोई भी दुकानदार नकली शराब नहीं बेचें अगर कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसको किसी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा । उन्होंने शराब विक्रेताओं को नियमानुसार शराब बेचने के निर्देश दिए ।
जहां इस मौके पर आबकारी क्षेत्रिय निरीक्षक रोहित कुमार शर्मा , थाना प्रभारी रविकरन सिंह , कस्बा इंचार्ज हरिमोहन सिंह,एसआई श्यामवीर सिंह, राजपाल सिंह , कांस्टेबल शनि , अंशुल, विनीत , मनोज कुमार आदि लोग मौजूद रहे।