बदायूँ। पिछले चार दिन पूर्व हुई बारिश से दातागंज क्षेत्र की रामगंगा नदी का जलस्तर भर गया है।जलस्तर बढ़ने के बाद ग्रामीणों को अपनी फसल का नष्ट होने को लेकर चिंता सता रही है। कुछ ग्रामीण लोगों की धान बाजरा सरसों की फसल पूरी तरीके से नष्ट हो चुकी है। थाना हजरत पुर जनपद बदायूं से थाना गढ़िया रंगीन जनपद शाहजहांपुर को जाने वाला रिंग रोड पर पानी भर गया है। जिससे उस रोड पर आवागमन विदित हो गया है।कुछ दिन पूर्व प्राकृतिक आपदा के कारण भयंकर बारिश होने से नदियो के जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है।जिससे दातागंज विधानसभा क्षेत्र के हजरतपुर क्षेत्र में सैलाब की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस सैलाब से सभी किसानों की फसल पूरी तरीके से बर्बाद हो चुकी है जब इसकी सूचना राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया को मिली तो उन्होंने तत्काल अपने बेटे को सूचना दी इसको लेकर विधानसभा 117 दातागंज क्षेत्र से विधायक श्री माननीय राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया के बेटे दातागंज ब्लाक प्रमुख अंकित सिंह ने दिनांक 21/10 /2021 की रात को थाना हजरतपुर क्षेत्र के गांव हरामपुर, शेरपुर, नवादा लालपुर खादर, गाढिया पैगंबरपुर आदि गांव का दौरा किया दौरा करने के साथ उन्होंने सभी स्थिति का जायजा लेते हुए हर ग्रामीण से बात की और किसानों से कहा उनकी हर तरीके की मदद हर वक्त के लिए वह तैयार हैं और सरकार से कहकर जिन किसानों की फसल पूरी तरीके से नष्ट हो गई है उनको मुआवजा दिलवागे और उनके लिए प्रशासन से कहकर हर तरीके की मदद उनके लिए करेंगे उन्होंने रामगंगा नदी पुल पर जाकर रामगंगा नदी का जलस्तर देखा उन्होंने हर तरह की मदद करने का भरोसा दिया है ग्रामीण लोगों ने ब्लाक प्रमुख अंकित भैया को बताया कि हमें जनपद बदायूँ जाने के लिए पानी में से होकर हजरत पुर कस्बे में जाना पड़ता है तो अंकित भैया ने सभी ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी।