जनपद बदायूँ के छोटे से क़स्बे गुलडिया के लाल निशांत पटेल ने पुनः कमाल कर दिखाया है।जेईई ऐडवांस में 654वी रैंक हासिल कर निशांत ने फिर से ज़िले का नाम रौशन किया है।विदित हो के निशांत शुरू से ही मेधावी रहे हैं।इनकी प्रारम्भिक शिक्षा का सफ़र गाँव की प्राथमिक पाठशाला से शुरू हुआ,इनके पिता आर्येंद्र सिंह ने जब इनकी प्रतिभा को देखा तो कक्षा 3 से इनका प्रवेश ज़िले के सी॰बी॰एस॰ई की अग्रणी संस्था ब्लूमिंगडेल में करवा दिया,यहाँ भी निशांत ने अपनी बुधिमानी का लोहा मनवा लिया,कक्षा 10 में 95% अंक हासिल कर विध्यालय में कीर्तिमान स्थापित किया।इनकी माता संगीता देवी जो शुरू से ही ग्रहणी रही हैं,ने बच्चों की ख़ातिर क़स्बे से शहर आकर किराए का मकान लिया और निशांत और इनके छोटे भाई रचित की पढाई में पूरा हाथ बटाने लगीं।कक्षा 12वीं में भी निशांत ने अपनी माता जी के इस समर्पण को बर्बाद नहीं जाने दिया व 97.6% हासिल कर अपने नाम को सफ़लता के सोपान पर पहुँचाया।निशांत अपनी इस सफलता को श्रेय अपने पिता आर्येंद्र सिंह माता संगीता देवी व अपने गुरुजनों को देते हैं,वह यह भी कहते हैं के स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ मैनेजिंग हेड ईशान सर ने उनकी हमेशा से हौसला-अफजाई की है।स्कूल निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता,अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता,मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता,श्वेता मेहँदीरत्ता,हर्षित मेहँदीरत्ता व प्रधानाचार्य एन॰सी॰पाठक ने निशांत की इस उप्लब्धि पर उनको बधाई दी प्रेषित की है
द्वारा
सैफ़ उद्दीन
मीडिया प्रभारी
ब्लूमिंगडेल स्कूल बदायूँ