सिलहरी / वजीरगंज के क्षेत्र आंवला बिसौली मार्ग पर पढ़ने वाले एक गांव से जब दिल्ली पुलिस ने एक युवक को उठाकर गाड़ी में डाल लिया और बिना कुछ बताए ही और उसे लेकर फरार हो गई तो क्षेत्र में दिन दहाड़े अपहरण का शोर मच गया सूचना मिलते ही तेज तरार्र एसएसपी ने जिले भर में नाकाबंदी और चेकिंग के आदेश दिए इधर थाना पुलिस बा सीओ बिसौली घटनास्थल पर पहुंच गए लगभग 2 घंटे की जांच पड़ताल के बाद पता लग सका कि युवक ने अपने एक रिश्तेदार के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ में रहते हुए दिल्ली के एक युवक के साथ ठगी की है उसके बाद दिल्ली पुलिस व स्पेशल टीम ने इस्लाम नगर व वजीरगंज से एक एक युवक को उठाकर अपने साथ ले गई मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस प्रशासन ने चैन की सांस ली है दिन दहाड़े दिल्ली पुलिस व स्पेशल टीम ले जिले के थाने वजीरगंज के क्षेत्र गांव पेपर निवासी जाकिर साह पुत्र भूते शाह और इस्लामनगर क्षेत्र के एक गांव निवासी जाकिर के बहनोई को किसी ठगी के मामले में उठाया था लेकिन क्षेत्र में अपहरण का शोर मच गया जिसके बाद तत्काल एसएसपी डा ओपी सिंह ने सभी थानों मे चेकिंग के आदेश देते हुए पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी नहीं थाना प्रभारी अवधेश सिंह सेगर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए वही पर सीओ बिसौली भी मौके पर पहुंच गए जांच पड़ताल के बाद पता लगा कि उक्त दोनों लोग छत्तीसगढ़ में रहकर साड़ियों को बेचने का काम करते थे सूत्रों से पता चला है कि उक्त दोनों ने दिल्ली के किसी युवक से मोटी रकम की ठगी की थी जिसका जी का मुकदमा दिल्ली में लिखा गया था शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने स्पेशल टीम के साथ दोनों जगहों पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को उठाया था मामले की जांच के बाद हुए खुलासे के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। सूचना मिलते ही जिले भर की पुलिस को अलर्ट जारी किया था अपहरण की कोई घटना नहीं थी उस व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने किसी ठगी के मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने अपनी कस्टडी में लिया था। डा ओपी सिंह एसएसपी बदायूं।