कुंवर गांव ।थाना क्षेत्र के गांव कल्लिया काजमपुर में मां पास सो रहे रविवार की रात करीब एक बजे गायब हुए बच्चे का दूसरे दिन भी कहीं सुराग नहीं लग सका
पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस इस पहलु पर भी काम कर रही कि महिला के बच्चे जीवित नहीं रहते थे ।यह महिला का दशमा बच्चा बताया जा रहा है ।आठ बच्चों की पहले मौत हो चुकी है पुलिस को शक है कहीं तांत्रिक क्रिया में तो बच्चे को कोई तांत्रिक तो नहीं उठा ले गया और बच्चे को गायब कर दिया। लेकिन बच्चे का दूसरे दिन 48 घंटे बाद भी कहीं पता नहीं चला है । मंगलवार को बदायूं से पहुंची दो महिलाओं सहित सर्विलेंस टीम ने गांव पहुंचकर परिवार वालों से बारीकी से हर पहलुओं पर बात की उन्होंने किसी गांव वाले को भी पास नहीं रहने दिया उसके बाद गांव में घूमकर भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया । और सभी के नाम पते मोबाइल नंबर दर्ज किए हैं जहां लोगों से भी पूछताछ की लेकिन कुछ भी पता नहीं चला पुलिस टीम काम कर रहीं ।वही परिवार वालों ने भी हर जगह अपनी रिस्तेदारियों में बच्चे को तलाश किया लेकिन उनके हाथ भी निराशा ही हाथ लगी । जहां थाना पुलिस ने गांव के एक तांत्रिक को भी उठाया है जिसे थाने लाकर पूछताछ की जा रही है जिसके पास से इंद्रजाल की किताब भी बरामद हुई है ।
कल्लिया काजमपुर क्षेत्र के लोग ज्यादातर अंधविश्वास पर रखते हैं आस्था तांत्रिक क्रिया का भी खूब चलता है खेल
सूत्रों के मुताबिक परिवार वालों ने भी कन्यावती को शिशु जीवित रहने के लिए इधर उधर खूब दिखाया था कन्यावती के बच्चे नहीं रहते थे जीवित जन्म के कुछ दिनों बाद ही हो जाती थी मौत ।
इस संबंध में थाना प्रभारी का कहना है कि गांव के एक व्यक्ति को शक के आधार पर उठाया है जिससे पूछताछ की जा रही है व्यक्ति गांव में पूजा-पाठ करता है ।अगर कुछ जानकारी मिलती है तो जल्द खुलासा कर दिया जाएगा