Common people got help at the inauguration of oxygen plant
कोरोना ऐसी महामारी थी जिसकी वजह से लोगों के घर उजड़ गए , किसी की जिंदगी भूख से बेहाल हो गई, सोचिए वह मंजर जब ऑक्सीजन की कमी से लोगों के बीच मौत का मेला लग गया हो। कोरोना की दूसरी लहर में सरकार भले ही कहे –की ऑक्सीजन की कमी से किसी भी इंसान की मौत नहीं हुई है पर आम जनता जानती है कि आखिर मौत का तांडव ऑक्सीजन की कमी के कारण हुआ है उसी बीच बता दे आपको एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां ऑक्सीजन की कमी को देखकर मीरगंज स्थित डीएसएम शुगर मील ने सीएचसी पर ऑक्सीजन बनाने के लिए प्लांट लगाया जिसका आज उद्धघाटन पूर्व मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने फीता काटकर किया ,डीएसएम शुगर मील ने सीएचसी पर ऑक्सीजन प्लांट लगवाकर मानवता की मिसाल पेश की इस अवसर पर मीरगंज विधायक डीसी वर्मा ,डीएम नीतीश कुमार डीएसएम शुगर मिल के यूनिट हेड आशीष शर्मा सहित तमाम नेता उपस्थित रहे। पूर्व मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने बताया कि –सीएचसी मीरगंज पर आज उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट का उदघाटन किया है जिसके लिए वो डीएसएम शुगर मिल का धन्यवाद करते है जिसने आम लोगो की ज़िंदगी के बारे मे सोचकर ऑक्सीजन प्लांट को लगवाया ,साथ ही पूर्व मंत्री ने कहा कि सीएचसी पर 30 बेड़ो की व्य्वस्था भी की गई है जिससे कोरोना पीड़ित मरीज को सीएचसी पर भर्ती भी कराया जा सके ।