Review meeting of SP Backward Classes Cell concluded in Chandausi

मंचासीन होने को पदाधिकारियों में हुई खूब नोकझोंक
गैस गोदाम रोड स्थित सरस्वती धर्मशाला में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

जनपद संभल के चंदौसी में समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव श्री हरीश चंद्र प्रजापति के तत्वाधान में गैस गोदाम रोड स्थित सरस्वती धर्मशाला में आगामी वर्ष 2022 में आयोजित विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव श्री हरिश चन्द्र प्रजापति ने की जबकि संचालन श्री कृष्ण मुरारी संख्यधार ने किया।
बताते चलें कि कार्यक्रम में सपा की नीतियों के वैचारिक मतभेदों से कार्यकर्ताओं में मंचासीन व अन्य मतभेदों के चलते काफी नोकझोंक भी हुई जिसको सभा में उपस्थित बुद्धिजीवी प्रवर्ग ने चिंगारी को शोला बनने से पहले ही सुलझा लिया।
सभा में सतीश प्रेमी , बनवारी लाल पाठक, रेवाराम कामरेड , शेखर शर्मा, ओम प्रकाश प्रजापति , अमरसिंह यादव , संगीता यादव, रेनू कुमारी युवा सपा नेता रजत यादव इत्यादि पदाधिकारी मौजूद रह अपने अपने विचार रखे।

संभल से कपिल अग्रवाल और दिलीप सक्सेना के साथ प्रमोद यादव की रिपोर्ट

By Monika

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini