बरेली कॉलेज कर्मचारी कल्याण सेवा समिति बरेली के बैनर तले जारी बेमियादी आंदोलन आज 32 वें दिन जारी रहा. बरेली कॉलेज के अस्थाई कर्मचारी पिछले 30 दिन से खुद को स्थाई करने और बरेली कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने की मांग कर रहे हैं.

आज करमचारियों ने बरेली कॉलेज से कैंट विधायक राजेश अग्रवाल जी के घर तक जुलूस निकाला एवं नारेवाजी की. राजेश अग्रवाल जी के पुत्र मनीष अग्रवाल जी ज्ञापन लिया और सरकार को भेजने का आश्वाशन दिया. कर्मचारियों के आंदोलन की अध्यक्षता करते हुए जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि 8 तारीख को फिर सरकार की बुद्धि शुद्धि को हवन किया जाएगा.

समिति सचिव हरीश मौर्य ने कहा कि हम एक माह से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन बरेली के अधिकारी हमारी आवाज नहीं सुन रहे, मजबूरी में आंदोलन तेज करना होगा. धरने का संचालन रविन्द्र सहारा ने किया. धरने पर पूरन लाल, बच्ची देवी, तेजपाल, राजीव, दीपक, वंश गोपाल, श्री राम, नानक चन्द्र, गंगा सिंह यादव, मुकेश चन्द्र, अरविंद यादव, चन्द्रसेन, माया पांडेय, रामपाल, रमेश, बबलू, अफसर अली, संजीव पटेल, चन्द्र प्रकाश अग्निहोत्री, विनीत रोहिला आदि कर्मचारी मौजूद रहे.