बदायूं । सर्वसमाज युवा शक्ति मंच के बैनर तले शहनाई मैरिज लॉन में सर्वसमाज युवा शक्ति मंच का एक कार्यकर्ता सम्मेलन व स्वागत समारोह का आयोजन किया गया इस कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्वमंत्री व पूर्व सदर विधायक आबिद रज़ा साहब रहे। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्वमंत्री आबिद रज़ा साहब का भव्य स्वागत कियाा गया । जब पूर्वमंत्री आबिद रजा साहब का काफिला कार्यक्रम स्थल पहुंचा तब सर्व समाज युवा शक्ति मंच के कार्यकर्तााा व पदाधिकारियों ने पूर्व मंत्रीी आबिद रजा साहब के काफिले के ऊपर फूलों की बरसात की , ढोल नगाड़ों व आतिशबााजी छोड़कर भव्य स्वागत किया ।
सर्वसमाज युवा शक्ति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अफसर अली खान ने पूर्व मंत्री आबिद रजा का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। सर्व समाज युवा शक्ति मंच के राष्ट्रीय महासचिव क़ौसर अली ख़ान व सर्व समाज युवा शक्ति मंच के प्रदेश अध्यक्ष शाहरुख मसूदी व सर्व समाज युवा शक्ति मंच के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मुशफफे ने शाल ओढ़ाकर पूर्व मंत्री आबिद रजा का स्वागत किया। सर्व समाज युवा शक्ति मंच के पदाधिकारिओ व कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री आबिद रजा को मालाओं से लाद दिया पूर्व मंत्री आबिद रजा ने कहा हर मज़हब, हर जाति के लोग इस संगठन से जुड़े हैं इस बात की हमें खुशी है। नौजवान लोगों से खासतौर से कहा तुम देश के भविष्य हो । विधानसभा का चुनाव नजदीक है। हम शहर के चेयरमैन रहे, विधायक रहे तुम लोगों ने हमारा कार्यकाल देखा है ।हमारे कार्यकाल में विकास के साथ-साथ किसी गरीब ,नौजवान ,किसान को कोई परेशानी नहीं हुई ।सरकारी दफ्तरों में हर वर्ग की बात सुनी जाती थी इसलिए 2022 के चुनाव में एक बार फिर मेहनत करके कोशिश करके हमें विधायक बनाकर खिदमत का मौका दे देना आबिद रज़ा ने यह भी कहा कि हम तुम लोगों की ,गरीबों ,मजदूरों की मजबूत आवाज बनते हैं इसलिए हमारे दुश्मन बहुत हैं । हमारे खिलाफ बड़ी साजिश से होती हैं तुम सबको मिलकर दुश्मनों की साजिशों को नाकाम करना है।
मैंने हमेशा बदायूँ शहर में बेटा ,भाई ,दोस्त बनकर तुम्हारे इलाके की खिदमत की आगे भी इंशाल्लाह बदायूं के लोगों की बेटा ,भाई, दोस्त बनकर खिदमत करूँगा।
अंत में सभी संगठन से जुड़े पदाधिकारियों को मुबारकबाद देते हुए कहा मैं तुम्हारे हर अच्छे काम में तुम्हारे साथ खड़ा रहूंगा ।सभी लोगों ने आबिद रजा के कार्यकाल को याद करते हुए कहा हम सभी क साढ़े 4 साल आपकी बहुत याद आई ।
इस कार्यक्रम में सर्व समाज युवा शक्ति मंच के राष्ट्रीय अध्य्क्ष अध्यक्ष अफसर अली खान, प्रदेश अध्यक्ष शाहरुख मसूदी,युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मुशफ़फे ,राष्ट्रीय महासचिव क़ौसर अली खान, प्रदेश सचिव डॉ बिलाल कादरी, रितिक, साहू ,रेखा रानी जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ,प्रीति कश्यप, अंकित ,भोला ,पिंटू ,धीरज मौर्य, संजय गुप्ता, अनुराग गुप्ता, नरेश कश्यप ,नीरज ,सुधा शर्मा ,,सीमा श्रीवास्तव , रोशन , विकार उद्दीन, रेहान अल्वी, रफीक अब्बासी, इमा इजहार रोशन बी ,निम्मी खातून ,शाजिया, राबिया ,अजमत खान, पिंटू खान, अकील अहमद, अनवार ,सरवर अली, हैदर अली, फैजान ,राहिल ,शाहरुख खान, सोनू,, वाजिद अली ,रईस अंसारी ,रिजवान, फुरकान ,कफील अल्वी,मुशीर अंसारी,अनस अल्वी,प्रताप गौतम,डॉ इरफान,फैसल अंसारी,रफीक खान,इकराम,मोहम्मद रेहान,सोहिल क़ुरैशी, नूर मिंया कुरैशी, अकील मसूदी, अनवार मसूदी आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।