बरेली, 28 अगस्त। जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार की अध्यक्षता में “Prevention of drugs and substance abuse among children an illicit trafficking” एवं बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु जनपद स्तरीय टास्क फोर्स, जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने संयुक्त कार्य योजना के सम्बन्ध में सभी के कार्य दायित्व को समझाते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद में स्कूलों के आस-पास 10 मीटर के दायरें में शराब की दुकाने नहीं होनी चाहिए साथ ही स्कूलों में तम्बाकू व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन निषेध/हानिकारक है के सम्बन्ध में प्रदर्शित बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करें। ड्रग इन्स्पेक्टर को निर्देशित किया गया कि जनपद के समस्त मेडिकल स्टोरों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए तथा नाबालिग बच्चों को किसी भी प्रकार से निषेध रासायनिक पदार्थ शराब तंबाकू आदि पदार्थों की पहुंच को रोकने हेतु विभाग को निर्देशित किया गया, विद्यालय शैक्षणिक संस्थान तथा बाल संस्थान के आस-पास 200 मीटर की परिधि में मादक एवं तंबाकू पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने हेतु आदेश जारी किया जाए। इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जाये।
जिलाधिकारी ने ड्रग इन्स्पेक्टर को निर्देश दिए कि जनपद में मेडिकल स्टोरों में कितने सीसीटीवी कैमरे लगे है या लगाये जाने हैं इस सम्बन्ध में जिला प्रोबेशन अधिकारी को सूचना प्राप्त करायें। पुलिस अधीक्षक अपराध श्री सुशील कुमार ने सम्बन्धित विभागों को बताया गया कि किशोर न्याय(बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम-2015 में निहित प्रावधानों का उल्लंघन न किया जाये।
मुख्य विकास अधिकारी ने उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि लंबित/विचाराधीन प्रकरणों के सम्बन्ध में शीघ्र निस्तारण किया जाये।
सर्वप्रथम उपनिदेशक, महिला कल्याण श्रीमती नीता अहिरवार द्वारा बैठक में “Prevention of drugs and substance abuse among children an illicit trafficking” की रोकथाम हेतु एन0सी0पी0सी0आर द्वारा प्रदत्त संयुक्त कार्ययोजना के विषय में जानकारी दी गयी। तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को कार्ययोजना के अनुसार कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। सुश्री मीनाक्षी वर्मा जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को कार्ययोजना में प्रदत्त रिपोर्टिंग फॉर्मेट के अनुसार सूचना संकलित करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी को उपलब्ध करायें। बैठक में श्री रोहित सिंह सजवाण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्री चन्द्रमोहन गर्ग मुख्य विकास अधिकारी, श्री सुशील कुमार पुलिस अधीक्षक अपराध, डॉ अमरकान्त जिला विद्यालय निरीक्षक, श्री देव नारायण दुबे जिला आबकारी अधिकारी, डॉ0 सी0पी0सिंह अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, सुश्री मीनाक्षी वर्मा जिला समाज कल्याण अधिकारी, श्री विनय कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, श्रीमती नीता अहिरवार उपनिदेशक बरेली मंडल/जिला प्रोबेशन अधिकारी, डॉ0 आर0बी0 सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्री दिनेश चन्द्र अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, श्रीमती बबिता रानी ड्रग इन्सपेक्टर, श्री सुरेन्द्र सिंह प्रभारी ए0एच0टी0यू0, श्रीमती सरोज उपनिरीक्षक एस0जे0पी0यू0, श्रीमती मोनिका अग्रवाल, डॉ राखी चौहान, श्री राजू अग्रवाल कम्प्यूटर प्रोग्रामर, श्रीमती सुमन गंगवार सामाजिक कार्यकर्ता जिला बाल संरक्षण इकाई बरेली आदि पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।