वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बदायूँ के कुशल निर्देशन मे एंव श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय बदायूँ के पर्यवेक्षण मे एंव श्रीमान क्षेत्राधिकारी दातागंज महोदय बदायूँ के नेतृत्व मे चलाये जा अभियान में प्रभारी निरीक्षक थाना अलापुर द्वारा कार्यवाही करते समय
👇👇
अभियुक्त गण 1. नावेद उर्फ नब्बू पुत्र हाजी अमीर हुसैन निवासी ग्राम तार का मजरा छितरिया जहांगीर जनपद रामपुर 2. बाबू पुत्र हमीद हाजी निवासी ग्राम हकीम गंज हाल मुरैना अड्डा थाना अजीम नगर जनपद रामपुर को दिनांक 26 अगस्त 2021 को ग्राम छितरिया अड्डा थाना टांडा जनपद रामपुर से गिरफ्तार किया गया
*थाना हाज़ा पर मुकदमा अपराध *संख्या 243/2021 धारा 379/420/427/411 भा द वि मैं वांछित थे।

बरामदगी
05 गांठ चोरी किया माल मशरूका कीमत 300000/(तीन लाख) कुल माल का 5% बरामद किया गया* 75% पूर्व में बरामद किया जा चुका है गिरफ्तारी विवरण-* जब मै विवेचक मय हमराहीगण कर्मचारीगण मय गाडी सरकारी के अभियुक्तगण की तलाश में ग्राम तार का मजरा छितरिया जहांगीर थाना टाण्डा रामपुर मे आया तो जरिये मुखविर सूचना मिली कि आपके थाना क्षेत्र में जो कपडा चोरी करके ट्रक मे आग लगायी गयी थी वह छितरिया से टाण्डा जाने वाले मोड पर खडा है। जल्दी की जाये तो पकडा जा सकता है। मुखविर को साथ लेकर मै विवेचक मय हमराहियान के छितरिया से टाण्डा जाने वाले से 100 कदम दूर से मुखविर ने इशारा करके बताया कि सामने मोड पर जो व्यक्ति खडा है वही नावेद उर्फ नब्बू हुसैन है हम पुलिस वाले जैसे ही बताये गये व्यक्ति के पास पहुंचे तो हम पुलिस वालो को देख कर सकपका कर भागने का प्रयास करने लगा तभी आवश्यक न्यूनतम बल प्रयोग सिखलाई के तरीके से पकड लिया पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो इसने अपना नाम नावेद उर्फ नब्बू हुसैन उम्र 38 वर्ष पुत्र हाजी अमीर हुसैन उर्फ बब्बू हाजी नि0 ग्राम तार का मजरा छितरिया जहांगीर थाना टाण्डा जनपद रामपुर बताया अभियुक्त को मुकदमा उपरोक्त से अवगत कराकर कारण बताते हुए माननीय उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के आदेशो व निर्देशो का पालन कर हिरासत पुलिस में समय दिनांक 26.08.2021 समय 16.00 बजे लिया गया है तथा पूछताछ पर अभियुक्त नावेद उर्फ नब्बू हुसैन उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मैं भी ड्राइवर हूँ और साहब मेरी जान पहचान शहनवाज पुत्र शराफत हाजी नि0ग्राम दर्शनपुर थाना टांडा जनपद रामपुर से थी शहनवाज ने मुझे अपने पास बुलाया था और मुरादाबाद के पप्पू नाम के ड्राइवर की गाडी में भरा कपडे का ट्रक शहनवाज ने अपने लडके गौशे नवाज को रामपुर में बुलाकर पप्पू के कपडे की गाठो से भरा ट्रक को लेकर ग्राम मिलक आरिफ थाना अजीमनगर क्षेत्र में गये थे। ग्राम मिलक आरिफ में सद्दाम पुत्र नसीर अली ने एक गौदाम ले रखा था और सद्दाम व भूरा भी हमारे साथ चोरी में शामिल थे उसके बाद मैने व शहनवाज पुत्र शराफत हाजी नि0ग्राम दर्शनपुर थाना टांडा जनपद रामपुर व शहनवाज के लडके गौशे नवाज तथा सद्दाम पुत्र नसीर अली नि0ग्राम हकीमगंज थाना अजीमनगर जनपद रामपुर व भूरा पुत्र हाजी रहीस अहमद नि0ग्राम रतनपुरा सुमाली थाना अजीमनगर जनपद रामपुर हम सभी ने मिलकर ट्रक में भरा कपडा ट्रक से चोरी करके गौदाम में उतार दिया था ट्रक ड्राइवर मुझे व शहनवाज को ही जानता था और लोगो को नहीं जानता था ड्राइवर को हमने ओर लोगो के बारे में हमने लेवर बता दिया था। असगर अली की पिकअप किराये पर लेकर हम लोगो ने माल को बेचने के लिये थोडा थोडा माल अपने अपने कब्जे में करके छुपा दिया है मैने अपना माल बाबू पुत्र हमीद हाजी नि0ग्राम हकीमगंज थाना अजीमनगर जनपद रामपुर हाल निवासी मुरसैना अड्डा थाना अजीमनगर जनपद रामपुरको बेच दिया था जो उसने अपने बक्से व अनाज की कुठिया में, डबल बैड में छिपा कर रख दिया है मैं चलकर आपको बरामद करा सकता हूँ जो माल गौदाम में बच गया था वह आपने पहले ही बरामद कर लिया है और कुछ माल सद्दाम, शहनवाज, गौशे नवाज भी लेकर गये थे। अब मैं विवेचक मय हमराहीयान कर्मचारीगण गाडी सरकारी के अभियुक्त नावेद उर्फ नब्बू हुसैन को लेकर मुरसैना अड्डा थाना अजीमनगर बाबू पुत्र हमीद हाजी के घर पर आया तो बाबू पुत्र हमीद हाजी निवासी ग्राम हकीमगंज हाल मुरसैना अड्डा थाना अजीमनगर जनपद रामपुर अपने घर पर मौजूद मिला अभियुक्त नावेद उर्फ नब्बू व बाबू की निशादेही पर बाबू उपरोक्त के घर पर बक्शे, कुठिया, डबल बैड के बाक्स से खुला कपडा बरामद किया गया अभियुक्त नावेद उर्फ नब्बू द्वारा बताया कि यही वह कपडा है जो मैने दिया है। मौके पर मौजूद बाबू पुत्र हमीद हाजी नि0ग्राम हकीमगंज ने बताया कि मेरी कपडे की दुकान है लालच में आकर सस्ता कपडा मैने खरीद लिया था। थोडा थोडा करके दुकान में बेचता रहता। अभियुक्त का जुर्म धारा 411 भादवि का अपराध है अभियुक्त बाबू उपरोक्त को जुर्म धारा 411 भादवि कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस में दिनांक 26.08.2021 समय 17.30 बजे को लिया गया।
प्रकाश में आए अभियुक्त
अभियोग में 1.भूरा पुत्र हाजी रईस अहमद निवासी ग्राम रतनपुरा सुमाली थाना अजीम नगर जनपद रामपुर 2. सद्दाम पुत्र नसीम अली निवासी ग्राम हकीम गंज थाना अजीम नगर जनपद रामपुर 3. गोसे नवाज पुत्र शाहनवाज निवासी ग्राम दर्शन पुर थाना टांडा जनपद रामपुर का नाम प्रकाश में आया जिनकी गिरफ्तारी शेष है
गिरफ्तार अभियुक्त गण को आज समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार बदायूँ भेजा जायेगाl