सहसवान / मामला सहसवान तहसील क्षेत्र के ग्राम सुजावली के ग्राम प्रधान का है प्रधान का कहना है कि मैं सत्ता में हूं नहीं कराता विकास नहीं कराता सड़कों को ठीक कौन अधिकारी मेरा क्या कर लेगा तीन बार दबंगई के बल पर प्रधानी जीता हूं नहीं कराता विकास वही गांव के ग्रामीणों का कहना है सड़कों पर गंदगी के लगे हुए ढेर सड़कें भी पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो गई है जहां आवागमन में परेशानी पैदा हो रही है आखिर ग्राम प्रधान गांव की सड़कों पर क्यों नहीं सफाई कराना चाह रहा वहीं सफाई को लेकर किसी भी अधिकारी ने गांव का मुआयना करने तक की हिम्मत नहीं जुटाई है आखिर 15 सालो का विकास के नाम पर आया पैसा कहां गया कहीं ऐसा तो नहीं इस पैसे को सचिव व प्रधान द्वारा ऊपर से नीचे तक मिलकर बंदरबांट कर लिया गया इन सड़कों की हालातों को देखकर आप खुद अंदाजा लगा लीजिए कि ग्राम सुजावली क्षेत्र में प्रधान द्वारा कितना विकास किया गया है जबकि इस गांव के अंडर में 3 गांव लगते हैं प्रधान ने केवल अपनी गली में रोड का निर्माण करा लिया है और बात भी ठीक है आखिर प्रधान अपनी गली के रोड का निर्माण क्यों नहीं कराएंगे क्योंकि प्रधान वहां रहते हैं इसलिए उस रोड का निर्माण होना जरूरी है अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ निर्देश दे रहे हैं कि भ्रष्टाचार में सम्मिलित होने बाले प्रधानों की बारीकी से जांच कराई जाएगी लेकिन यहां का तो नजारा ही कुछ और है आखिर प्रधान जी भी तो सत्ता के हैं ना वह विकास क्यों कराएंगे और उनकी जांच आखिर कौन करेगा क्योंकि सत्ता में है कहीं ऐसा ना हो की जांच करने वाला ही उल्टा लपेट दिया जाए इसी डर की वजह से वहां कोई भी अधिकारी पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा हो लेकिन अब देखना यह भी है क्या ग्राम प्रधान द्वारा इन सड़कों की सफाई कराई जाएगी या फिर सड़कें इसी तरह कीचड़ में तब्दील पड़ी रहेंगी यह तो आने बाला समय ही बताएगा! वहीं सफाई को लेकर शासन व प्रशासन की जमकर फजीहत होती नजर आ रही है