हजारों लोग सहित जिले की हस्तियां इकट्ठी हुई
73 किलो का केक रहा चर्चा का विषय
बदायूँ। सांसद आजम खान( पूर्व कैबिनेट मंत्री ) का 73 वां जन्मदिन जिला स्तर पर पूर्व मंत्री आबिद रजा के नेतृत्व में बड़ी धूमधाम से मना कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया गया आबिद रजा आजम खान के बेहद करीबी माने जाते हैं। हर साल बदायूं में आबिद रजा द्वारा आजम खान का जन्मदिन मनाया जाता है ।
14 अगस्त को सांसद आजम खान का 73 वां जन्मदिन है इसलिए 73 वें जन्मदिन पर 73 किलो का केक काटा गया जो चर्चा का विषय बना रहा। कार्यक्रम में पूरे जिले की हस्तियां सहित सभी मजहब के लोग इकट्ठा हुए। यहां यह भी बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से आजम खान को जमानत मिल चुकी है आजम खान व उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम लगभग डेढ़ साल से सीतापुर जेल में बंद हैं तमाम सामाजिक संगठन उनके रिहा होने की दुआ मांग रहे हैं । मौजूदा वक्त में इलाज के लिए वह सीतापुर जेल से मेदांता अस्पताल लखनऊ में भर्ती हैं। कार्यक्रम में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया तथा कार्यक्रम में माननीय आजम खान व अब्दुल्ला आजम की रिहाई के लिए दुआ भी की गई तथा आजम खां को जल्द से जल्द सेहतमंद व उनकी लंबी उम्र की दुआ की गई । आजम खान का राजनैतिक इतिहास बहुत लंबा है वह 9 बार विधायक ,4 बार कैबिनेट मंत्री व एक बार राज्यसभा सदस्य तथा वर्तमान समय में लोकसभा के सदस्य हैं तथा शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने रामपुर में जौहर विश्वविद्यालय बना कर भी एक बड़ा काम किया है ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहसवान के पूर्व चेयरमैन हाजी नूरुद्दीन, दातागंज के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद इस्साक, मुरादाबाद से आए आरिश भाई , प्रधान पारस यादव ,प्रधान पप्पू, प्रधान मोहम्मद सलीम , प्रधान अब्दुल रज्जाक , प्रधान मुमताज भाई ,प्राधान मुशीर भाई, पूर्व प्रधान नन्हे लाल ,पूर्व प्रधान दुर्ग पाल, पूर्व प्रधान चंद्रभान ,पूर्व प्रधान राजेश, पूर्व प्रधान सत्येंद्र, पूर्व प्रधान दानवीर ,पूर्व प्रधान जयपाल पाली,, पूर्व प्रधान राम भरोसे लाल ,पूर्व प्रधान जग्गा यादव ,पूर्व प्रधान दुर्विजय, पूर्व प्रधान अमर सिंह ,ओम प्रकाश पूर्व जिला पंचायत सदस्य ,रणवीर यादव पूर्व प्रधान,, शमसुद्दीन पूर्व प्रधान, पूर्व प्रधान लाला, पूर्व प्रधान शहंशाह ,,पूर्व प्रधान हसमत, पूर्व प्रधान रियाजुल ,पूर्व प्रधान शौकत ,पूर्व प्रधान दूल्हे,पूर्व प्रधान मुख्तियार, पूर्व प्राधान शानू , मुख्तियार पर्व प्रधान ,रामसेवक जाटव बीडसी ,राजीव कुमार ,, ओम सागर , ब्रह्मानंद कश्यप ,अंशुल पटेल ,प्रताप पटेल ,,मोहित पटेल ,नरेश यादव , शिव कुमार यादव, विजय यादव ,रविंदर यादव, बृजभान ,अनिल यादव ,श्याम यादव ,प्रेमपाल यादव, अशोक पटेल, धर्मेंद्र पटेल सीताराम पटेल, जितेंद्र पटेल, मनीष प्रजापति,, दयाराम सिंह नेत्रपाल यादव, सुनील यादव, हर्षित यादव, पीयूष यादव सतपाल पाली, दाताराम ,ओम शिव कुमार, ठाकुर वीरपाल सिंह ठाकुर अरविंद सिंह, आदि हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे