सहसवान l छत के लिए दर-दर भटक रहा परिवार मुख्यमंत्री जी सहसवान क्षेत्र के ग्राम बाजपुर में रहने वाले परिवार की ओर डालें एक नजर बताते चलें सहसवान क्षेत्र के हकीम, पुत्र हबीब, निवासी ग्राम बाजपुर परिवार सहित अपना गुजर बसर कर रह रहा था लेकिन सरकारी संपत्ति आंगनबाड़ी केंद्र मैं रहने के कारण लोगों की शिकायत पर आंगनबाड़ी केंद्र से ढाई महीने पहले उप जिलाधिकारी सहसवान के निर्देश पर खाली करवा दिया और मौजूदा प्रधान एवं सचिव को निर्देशित किया कि इस परिवार के लिए ग्राम समाज की भूमि मैं पट्टा किए जाने के लिए जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए थे जब तक रहने के लिए ग्राम प्रधान से रहने के लिए व्यवस्था कराए जाने के निर्देश भी दिए थे जिसका ग्राम प्रधान सचिव ने ध्यान नहीं दिया उसके बाद जब से लेकर आज तक हकीम, पुत्र हबीब,इधर उधर लोगों के यहां शरणार्थी बनकर रह रहा है अब रिश्तेदार भी दूरी बनाते नजर आ रहे हैं आखिर गरीबी के कारण दूरियां बनाते दिख रहे परिवार के लोग भी ग्राम में ही इसकी दादलाई जगह भी है जिसमें उसके चाचा ने कब्जा कर रखा है जिसमें यह लोगों की आर्थिक मदद के सहारे मकान का निर्माण कराना चाहता है लेकिन इसे निर्माण करने से उसके चाचा रोक रहे हैं जबकि केंद्र सरकार की योजना है हर व्यक्ति के सर के ऊपर छत हो जिसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चल रही है बरहाल यह परिवार सड़कों पर रहने को मजबूर है और इधर उधर मांग कर अपना पेट भरने को मजबूर दिखाई दे रहा है परिवार में कई छोटे बच्चे भी हैं जिनकी पढ़ाई व्यवस्था भी बेहाल है इस संबंध में संपूर्ण समाधान दिवस 07-08 20- 21 को भी न्याय के लिए प्रार्थना पत्र दिया है जिसकी जांच विचाराधीन है इससे यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ कितने अपात्र लोगों को दे दिया गया जबकि पात्र लोग सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं इसकी बारीकी से जांच होना अनिवार्य है!