ब्रेकिंग न्यूज़ सहसवान
सहसवान क्षेत्र में अवैध रूप से सांठगांठ कर चल रही गोश्त व मुर्गे के मीट की दुकानें
सहसवान में बिना लाइसेंस के सांठगांठ कर अवैध रूप से जमकर चल रही हैं मीट की दुकानें जिन पर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती वहीं दूसरी ओर शासन के सख्त आदेश है कि नगर में कोई भी दुकान बिना लाइसेंस के नहीं चलना चाहिए लेकिन सहसवान क्षेत्र का नजारा तो कुछ और ही है यहां जैसे कि पठान टोला, सब्जी मंडी, अकबराबाद नसरुल्लागंज काजी पट्टी ईदगाह, यदि जगह पर बिना लाइसेंस के अवैध रूप से दुकानें संचालित है इन दुकानों पर प्रशासन कोई भी कार्रवाई करना उचित नहीं समझता जिससे इन मीट कारोबारियों की जहां इच्छा होती है वहां मीट की दुकान खोल कर बैठ जाते हैं कोई कार्यवाही ना होने से इनके हौसले बुलंद रहते हैं लेकिन सबसे बड़ी बात एक और भी है इन दुकानों पर किसी भी तरह का कोई इंतजाम नहीं होता वही बीमार मुर्गे का मीट भी यह लोग खुलेआम बेचते नजर आते हैं जिससे आए दिन खाने वाले लोगों में एक बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है क्या इसी तरह अवैध रूप से यह दुकानें संचालित रहेंगे या फिर इन दुकानों पर कोई कार्यवाही की जाएगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा!