

अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन, रमित शर्मा द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र,अजय कुमार साहनी व बरेली परिक्षेत्र के समस्त जनपद प्रभारियों के साथ जोन कार्यालय सभागार में आगामी त्यौहारों श्रावण मास, कांवड़ यात्रा और मोहर्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने, अपराध नियंत्रण एवं जनसुनवाई आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर की समीक्षा बैठक..

1- त्योहारों की शांति और सुरक्षा व्यवस्था..
आगामी त्यौहारों श्रावण मास, कांवड़ यात्रा और मोहर्रम आदि को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रत्येक थाने पर त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन कर लिया जाये तथा प्रत्येक थानाक्षेत्र में शान्ति समितियों/धर्मगुरूओं की बैठक कर ली जाये। उक्त पर्वों पर कोई नई परम्परा नहीं पड़ने दी जाये तथा ऐसे स्थानों को चिन्हित कर लिया जाये जहॉ पर पूर्व में विवाद या तनाव हुआ हो। संवेदनशील स्थानों पर उच्चाधिकारीगण स्वयं मौके पर जाकर समीक्षा कर लें कि वर्तमान में वहॉ पर कोई विवाद या तनाव की स्थिति तो नहीं है। उक्त त्यौहारों पर निकलने वाले जुलूसों के साथ बॉक्स फार्मेशन में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाये तथा जुलूस के मार्ग पर रूफटॉप ड्यूटी लगाने के साथ-साथ सादे वस्त्रों में भी जुलूस में ड्यूटी लगायी जाये। ड्रोन कैमरों के माध्यम से कॉवड़ यात्रा मार्गों की सतत निगरानी की जाये। कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत कांवड़ यात्रा मार्ग व्यवस्था, ट्रैफिक प्लान, रूट डायवर्जन, कंटीजेंसी प्लान व अन्य तैयारियों, चुनौतियों का परीक्षण कर लें एवं विभिन्न विभागों (Stakeholders) के साथ समन्वय व वार्ता समय से कर ली जाये।
2- कावड़ यात्रा व मोहर्रम की व्यवस्थाएं..
ताजियेदारों को ताजिये को निर्धारित ऊॅचाई का बनाने व कांवड़ यात्रा के परिपेक्ष में शिविर आयोजकों को मार्ग से दूरी बनाकर शिविर लगाये जायें एवं शिविरो में सीसीटीवी कैमरों को अधिष्ठापित कराया जाये, साथ ही साथ शिविर आयोजकों से वार्ता कर शिविर से पहले व बाद तक कांवड़ मार्ग पर रोशनी की व्यवस्था करने हेतु प्रोत्साहित किया जाये। डी0जे0 मालिकों को निर्धारित मानकों के अनुसार ही साउण्ड सिस्टम लगाने तथा कांवड़ यात्रा के दौरान निर्धारित मानक में साउण्ड सिस्टम बजाने के साथ ही साथ, किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक ऑडियो/गाना न बजाये जाने हेतु निर्देशित किया जाये। कानून व्यवस्था एंव साप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले व्यक्ति के विरुद्ध सख्त से सख्त विधिक कार्यवाही की जाये ।
3- जनसुनवाई वह शिकायत निस्तारण..
शिकायतकर्ता की सन्तुष्टि ही समस्या के निस्तारण का अन्तिम मापदण्ड है को दृष्टिगत रखते हुये प्रतिदिन जनसुनवाई कर जनशिकायत/महिला सम्बन्धी अपराधों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया जाये। जन शिकायतों के निस्तारण हेतु जांच अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर वादी/पीड़ित/शिकायतकर्ता के बयान लेकर गुण-दोष के आधार पर निस्तारण कराया जाये तथा शिकायतों की जॉच में सहानुभूतिपूर्ण और संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाया जाये। मुख्यमंत्री कार्यालय, पुलिस मुख्यालय एवं आई.जी.आर.एस. से प्राप्त शिकायतों का गुण-दोष के आधार पर समयबद्ध निस्तारण कराया जाये।
4-अपराध पर संवेदनशीलता जरूरी,अपराधियों के खिलाफ सख्त करवाई..
रंजिशन हत्या एवं धार्मिक भावनाओं से जुड़े प्रकरणों को सूचीबद्ध कर समीक्षा करने के उपरान्त प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाये। सनसनीखेज अपराधों (हत्या, लूट एवं डकैती) की घटनाओं पर राजपत्रित अधिकारीगण तत्काल मौके पर पहुँचें । आमजन के लिये सुरक्षित वातावरण बनाने हेतु अपराध व अपराधियों के खिलाफ कड़ा रूख अपनाया जाये तथा संगठित अपराध करने वाले अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाये। महिलाओं को सशक्त बनाने एवं उनकी सुरक्षा और संरक्षा की भावना को बढ़ाने हेतु महिलाओं के विरूद्ध अपराधों की रोकथाम और समाधान पर विशेष जोर दिया जाये। वर्तमान समय में साइबर अपराध नागरिकों के लिये एक महत्वपूर्ण खतरे के रूप में उभरा है। साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु आमजन को जागरूक किया जाये तथा साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु उन्नत तकनीकों का प्रयोग करते हुए साइबर अपराधों पर अंकुश लगाया जाये।
5-प्रशिक्षण व्यवस्था की बिंदुवार समीक्षा..
जनपदों में चल रहे नवप्रवेशी आरक्षीगणों के रिजर्व पुलिस लाइन स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में जे0टी0सी0 प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण की कार्ययोजना के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की गयी।
उपरोक्त बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली अनुराग आर्य,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं डॉ0 बृजेश कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक शाहजहॉपुर राजेश द्विवेद्वी,पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव, पुलिस उपाधीक्षक/स्टाफ ऑफिसर बरेली जोन धर्मेन्द्र कुमार राय, पुलिस उपाधीक्षक (गोपनीय) बरेली जोन मो0 शुएब आदि अधिकारी मीटिंग में मौजूद रहे..