Another epidemic black fungus also started with the fear of corona epidemic
जनता को लक्षण व बचाव की जानकारी दी नेत्र रोग विशेषज् डॉ ममता ने।
कोरोना वायरस से आम जनमानस में त्राहिमाम मचा हुआ है ऐसे में एक नया जानलेवा वायरस ब्लैक फंगस की दस्तक ने शासन प्रशासन एवं जनता की चैन की सांसें थाम सी दी हैं ।
इस संबंध में जानकारी देने के लिए आज जनपद सम्भल के चंदौसी स्थित सुंदरलाल रोटरी नेत्र चिकित्सालय की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ममता ने ब्लैक फंगस के लक्षण एवं बचाव की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जो पेशेंट किडनी ,आई, कोरोना व स्किन की बीमारियों के चलते हैं ज्यादा स्टेरॉयड का सेवन करते रहे हैं उनमें इसके आने की ज्यादा संभावना रहती है क्योंकि ऐसे पेशेंट्स की इम्यूनिटी पावर काफी कम हो जाती है तब यह जानलेवा फंगस आसानी से उन्हें अपना शिकार बना लेता है।
डॉक्टर ममता ने बताया अभी फिलहाल में ही एक महिला पेशेंट मेरे हॉस्पिटल में आयी थी जिस की ऑखों के लक्षण से ब्लैक फंगस की गंध आ रही थी क्योंकि हमारे यहां इस तरह की टेस्टिंग के कोई साधन सुलभ नहीं है इसलिए उसको अन्य हॉस्पिटल के लिए रेफर किया।
संभल से कपिल अग्रवाल और दिलीप सक्सेना के साथ प्रमोद यादव की रिपोर्ट
वाइट डॉक्टर ममता