विधानभवन के नवीनीकृत मीडिया रूम (पूर्व प्रेस रूम) की साज सज्जा और उपलब्ध कराई गईं सुविधाओं के लिए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का आभार। यह कार्य जिस तत्परता से और व्यवस्थित ढंग से विधान सभा सचिवालय ने किया और निर्धारित अवधि में पूर्ण हुआ। साथ ही ये कार्य होना है और अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी को इसके लिए जिस व्यक्ति ने उचित परामर्श देकर वास्तविक प्रयास किया और उनकी लगन का परिणाम आया, उन श्रीधर अग्निहोत्री के योगदान के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति को उनका सम्मान करना चाहिए।
रिपोर्टर सचिन गुप्ता जिला