एटा जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी एटा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कल एक बजे बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय जिला कांग्रेस कार्यालय धान मील वाली गली एटा पर एकत्रित हुए और यहां से अमित शाह माफी मांगो, अमित

शाह इस्तीफा दो , बाबा साहब का ये अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान , नारे लगाते हुए कांग्रेस कार्यालय से जीटी रोड होते हुए शहर कोतवाली होते हुए गांधी मार्केट होते हुए धरना स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया। फिर धरना स्थल पर बैठ गए और जोरदार नारेबाजी करते हुए अमित शाह के इस्तीफे की मांग की।
धरना स्थल पर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष ठाकुर अनिल

सोलंकी ने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं, 17 दिसंबर, 2024 को केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने भारत रत्न डॉ. बी.आर. अंबेडकर के बारे में राज्यसभा में बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की। ये टिप्पणियां न केवल भारत के महानतम नेताओं में से एक की अद्वितीय विरासत का अपमान हैं, बल्कि उन करोड़ों भारतीयों का भी घोर अपमान है, जो उन्हें भारतीय संविधान के निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रणेता के रूप में पूजते हैं।


एक संवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति द्वारा इस तरह के बयान बेहद अपमानजनक हैं और हमारे गणतंत्र की नींव को कमजोर करने का एक खतरनाक प्रयास है।
विनीत पाराशर बाल्मीकि शहर अध्यक्ष ने कहा कि डॉ. अंबेडकर समानता, न्याय और हमारे संविधान में निहित लोकतांत्रिक सिद्धांतों के प्रतीक हैं। उनके नाम को कलंकित करने का कोई भी प्रयास इन मूल्यों का अपमान है और हमारे राष्ट्र की सामाजिक सद्भाव के लिए खतरा है।


अरविंद सोनी नगर अध्यक्ष अलीगंज ने कहा कि जिस प्रकार भाजपा के मंत्री, सांसद विपक्ष के नेताओं के साथ व्यवहार कर रहे है ये संसदीय परम्पराओं के अनुरूप नहीं है देश के लोकतंत्र और संविधान पर काला धब्बा है।
आज के प्रदर्शन में प्रमुख रूप से ठाकुर अनिल सोलंकी कार्यवाहक जिला अध्यक्ष,विनीत पाराशर बाल्मीकि शहर अध्यक्ष,प्रवेश राजपूत जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस,नैना शर्मा एडवोकेट पीसीसी,अरविंद सोनी पीसीसी,अरुणेश

गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष सेवा दल,सुभाष सागर एडवोकेट पूर्व सभासद,सावित्री दिवाकर प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस,एकेश लोधी पूर्व जिला अध्यक्ष,संजीव गुप्ता जिला अध्यक्ष सेवा दल,अजमल खान जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग,राजेंद्र यादव फौजी जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ,राजेंद्र यादव जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग,सोहनलाल बर्मा जिला अध्यक्ष राजीव गांधी पंचायती राज संगठन,डाक्टर सुरेंद्र सवेरे सविता,जितेंद्र राजपूत,

योग गुरु योगेश्वर सिद्धार्थ शिव,जितेंद्र राना,रामनिवास यादव,राजबहादुर शाक्य,सत्यदेव शर्मा,कुलदीप पांडे,गुंजन जैन,पंकज गौतम,नेमा दिवाकर,रुखसाना अब्बासी,निर्मला देवी दिवाकर,ओमप्रकाश तोमर,अभिषेक मिश्रा,हरिओम शर्मा,रामनरेश यादव,गुरमीत सागर,धर्मेंद्र कुमार लोधी,प्रियांशु राजपूत,जावेद खान,चांद अली,रामरतन बाल्मीकि,हीरा पाराशर बाल्मीकि,अकबर अली,नगमा आदि।

रिपोर्टर सचिन गुप्ता जिला एटा