गाँव की नाली व गलियां बया कर रही अपनी बदहाली की दास्ता
संभल। यूपी के जनपद सम्भल के पंवासा ब्लाक के ग्राम लहरा कमंगर में गली मोहल्ला व सड़को पर परसी गन्दगी ने ग्राम वासियों का जीना दुश्वार कर रखा है,ग्रामीणों का आरोप है कि बीते एक वर्ष से सफाई कर्मी ने गाँव की गलियों की सफाई तो दूर गाँव की सडको पर झाड़ू तक नही लगाई जाती है जिस कारण गांव की गलियों व सड़को पर गन्दगी का अम्बार जमा हुआ है,ग्रामीणों की बात को सच माना जाए तो गाँव में परसी पड़ी गन्दगी का जितना जिम्मेदार ग्राम प्रधान है इतना ही जिम्मेदार सफाई कर्मी की भी है,ग्रामीणों का आरोप है कि उनके द्वारा लगातार की जा रही गन्दगी को लेकर शिकायत पर भी प्रधान द्वारा कोई सफाई कार्य नही कराया जा रहा है जिस कारण मजबूरन ग्रामीणों द्वारा खुद ही सड़क व नाली की सफाई की जा रही है।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट