बदायूं : भारत स्काउट एवं गाइड संस्था के तत्वावधान में मेला ककोड़ा में चल रहे खोया पाया बच्चा समाजसेवा शिविर में स्काउट गाइड ने मेले में खोए 15 बच्चों दो बुजुर्गों को उनके परिजनों से मिलाया।
स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त एडवोकेट महेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि स्काउटिंग का प्रशिक्षण पाकर हर युवा श्रेष्ठ नागरिक बनकर देश की नि:स्वार्थ सेवा करता है।
इससे पूर्व जिला पंचायती राज्य अधिकारी मासूम रजा ने स्काउट ध्वज फहराया।
इंडियन स्काउट गाइड फैलोशिप के डा. एसके गुप्ता, प्रोफेसर मनवीर सिंह और स्काउट संस्था की प्रादेशिक संगठन कमिश्नर नेहा कटियार ने शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्काउट साहसी होते हैं प्राकृतिक आपदाओं में लोगों की सहायता को हमेशा आगे रहते हैं।
स्काउट शिविर में केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, विधायक हरीश शाक्य, विधायक महेश चंद्र गुप्ता, दुर्विजय शाक्य, राजीव गुप्ता ने स्काउट शिविर में बनीं फीता काटकर शुभारंभ किया। स्काउट के संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि मोहम्मद असरार, सत्यपाल गुप्ता, नंदराम शाक्य, पूर्वी सक्सेना के नेतृत्व में स्काउट गाइड ने खोए बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया। इसके अलावा स्काउट गाइड ने गंगा तट पर उठाईगीरों और मनचलों पर पैनी नजर रखी।
इस मौके पर महिपाल सिंह, अनार सिंह, रविंद्र सिंह, सुरेश बाबू शाक्य, माधव शाक्य, हेमेंद्र रवि प्रताप आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर निर्दोष कुमार शर्मा