सूचना पर पहुंची पुलिस एवं प्रशासन के बाद मामला हुआ शांत
कासगंज जिले के रहने वाले थे कांवरिया। हरिद्वार से जल लेकर आ रहे कासगंज के कांवड़ियों के साथ स्टेट हाईवे पर मारपीट की वजह से हंगामा हो गया।गुस्साए कांवड़िए हाईवे पर ही बैठ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस
ने मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन के बाद उनको शांत किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान के बाद तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है।
जिला कासगंज के सोरों कोतवाली के गांव भरतपुर निवासी विपिन कुमार, अतुल , रामौतार साथियों के साथ हरिद्वार से कांवड़ भरकर ला रहे थे। बदायूं बिजनौर स्टेट हाईवे पर कस्बे से निकलते ही बाइक सवार दो युवकों ने उनके साथ हूटिंग शुरू कर दी। इस बीच सभी कांवड़िया
टिटौली गांव के पास पहुंच गए। यहां दोनों युवकों ने उनको रोक लिया। कांवड़ियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे विपिन एवं उसका साथी घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद गुस्साए कांवड़िया रोड पर ही बैठ गए। सूचना मिलते ही एसओ राजेश कौशिक एवं बिल्सी इस्लामंगर का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। एसडीएम भी प्रवर्धन शर्मा भी पहुंच गए। पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई एवं मुकदमे का हवाला देने पर आक्रोशित कांवड़िया शांत हुए। पुलिस ने पहचान के आधार पर
युवकों की तलाश शुरू कर दी है। इसके बाद पुलिस की टीम कांवड़ियों के साथ कछला बॉर्डर तक लेकर गई है।
एसओ की सक्रियता से नही बिगड़ा माहौल
मामले की जानकारी मिलते ही एसओ राजेश कौशिक तत्काल ही मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस की दो टीम गांव टिटौली में तलाश को भेज दी। गुस्साए
कांवरियों को कुछ ही देर में भरोसे में ले लिया। इसके बाद गुस्साए लोगों को भी समझाया, इसके बाद तनावपूर्ण माहौल कुछ देर में शांत हो गया।
रिपोर्टर अकरम मलिक