नशीले पदार्थ मामले में दो तस्कर गिरफतार एक फरार
जांच के बाद पुलिसकर्मियों पर गिर सकती है गाज
एसपी सिटी प्रवीण चौहान ने कुंवर गांव थाने पहुंचकर किए व्यान दर्ज
फरार आरोपी की तलाश में जुटी कुंवर गांव पुलिस
तस्करों से गहीनता से की जा रही है पूछताछ
कुंवरगांव । मामला सिविल लाइन क्षेत्र के नवादा चौकी का है ।जहां सिपाहियों को मुखिबर के द्वारा सूचना मिली थी कि एक बाइक सवार तीन युवक नशीले पदार्थ की सप्लाई करने जा रहे हैं ।तभी नवादा चौकी पुलिस ने रविवार शाम आंवला बदायूं मार्ग सलारपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है पुलिसकर्मी तस्करों को नवादा चौकी न ले जाकर शेखूपुर चौकी ले गए।जहां पुलिस ने तस्करों के पास से आधा किलो नशीले को बरामद भी किया था ।उसके बाद पुलिसकर्मियों ने तस्करों से आर्थिक समझौता कर छोड़ दिया ।जिसकी चर्चा क्षेत्र में हवा की तरह फ़ैल गई और मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है । नवादा चौकी पहले से ही अपराधियों से आर्थिक समझौता करने में चर्चा में बनी रहती है ।अभी कुछ दिन पहले दो पक्षों में मारपीट के मामले में नवादा चौकी प्रभारी पर पैसे लेकर एकतरफा कार्यवाही करने का आरोप लगा था ।जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने मामले को संज्ञान में लेकर चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया था ।उसके बाद नवादा चौकी एक बार फिर चर्चा में आ गई ।यह लोग नशीले पदार्थ को लेकर कुंवर गांव से बदायूं की तरफ को सप्लाई करने जा रहे थे । तीनों युवक कुंवर गांव कस्बा निवासी हैं । उधर कस्बा में भी चर्चा बनी हुई है कि कुछ छुटभैय्ए नेताओं की आर्थिक सांठगांठ से कुछ समाचार पत्र के लोगों ने भी मामला दबाने के लिए आरोपियों के घर जाकर आथिर्क समझौता कर लिया ।जब मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने मामले की जांच एसपी सिटी प्रवीण चौहान को सौंप दी ।जहां कुंवर गांव पुलिस वैकफुट पर आ गई और मंगलवार रात में ही तस्करों के घर पर दबिश देकर उनके परिवार वालों को उठा लिया । जहां बुधवार सुबह से ही कुंवर गांव के कुछ छुटभैय्ए नेता तस्करों के परिवार वालों को छुड़ाने में लगे रहे । लेकिन मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में होने के कारण बात नहीं बनी ।जहां पुलिस ने परिवार वालों की मदद से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया । जबकि एक फरार है। बुधवार सुबह ही मामले की जांच कर रहे एसटी सिटी कुंवर गांव थाने पहुंच गए जहां उन्होंने तस्करों के कलम बंद व्यान दर्ज किए हैं । पुलिस मामले की जांच कर रही । तस्करों के मोबाइल नंबर पुलिस ने ट्रैस किए हैं ।
इस संबंध में थाना प्रभारी रवि करन सिंह का कहना है कि दो युवकों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है एक फरार है जिनसे पूछताछ चल रही है आरोपी सिद्ध होने पर जेल भेजा जाएगा ।
इस संबंध में एसपी सिटी प्रवीण चौहान का कहना है कि मामले की जांच चल रही है जो भी अपडेट होगा जल्द खुलासा कर दिया जाएगा ।