सम्भल। डीएसएम शुगर मिल सम्भल रजपुरा थाना क्षेत्र में पर्यावरण दिवस के अवसर पर डीएसएम शुगर मिल के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर ईशान गोयल के हाथों
द्वारा पौधारोपण किया गया। उनके साथ यूनिट हेड आशीष शर्मा ने भी पौधारोपण किया । इस अवसर पर ईशान गोयल ने उपस्थित सभी अधिकारी और
कर्मचारियों को संबोधित करते हुवे कहा कि अगर हमें पर्यावरण बचाना है तो हमें एक एक पौधा लगाना होगा और उसकी देख भाल एक बच्चे की तरह करनी होगी
क्योंकि ऑक्सीजन की आवश्यकता हमें पूरी उम्र चाहिए, यूनिट हेड आशीष शर्मा ने कहा कि एक पेड़ दस पुत्र समाना , क्योंकि एक पेड़ हमें ऑक्सीजन के साथ ही
साथ पर्यावरण के संतुलन में सहयोग करता है, उन्होंने कहा कि हम किसी को जन्मदिन पर या किसी खास अवसर पर पौधे गिफ्ट करना चाहिए ताकि वह उसको
अपने यहां लगाए और धरती हरी भरी बनी रहे। फैक्ट्री मैनेजर राजन कुमार दीक्षित, सुधीर त्यागी, अमित चौहान,अंचल बिंदल, संजीव कुमार, संतोष कुमार, वसीम
अहमद, देवानंद तिवारी, संजीव चौहान, निर्भय सिंह, देवेंद्र मलिक,पंकज गुप्ता, गुरप्रीत सिंह, आशुतोष राय, विमलेश त्रिपाठी, आकाश ठाकुर,अमृत पाल इत्यादि उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट