सम्भल। बहजोई विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ज्ञान सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण किया । जिलाधिकारी ने परिसर में अशोक
का पौधा लगाया तथा प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ने आम का पौधा लगाया। जिलाधिकारी ने पौधारोपण करते हुए कहा कि पृथ्वी के तापमान को बढने से रोकने
के लिए हम सभी को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए ताकि पृथ्वी के बढ़ते तापमान को रोका जा सके। साथ ही ट्री गार्ड का प्रयोग करते हुए पेड़ पौधों को सुरक्षित
रखा जाए । प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी जनपद वासी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहते हुए अधिक पेड़ लगाएं ताकि लगातार बढ़ रहे
भूताप को रोका जा सके। इस अवसर पर एनआरएलएम से संबंधित सीएलएफ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट