यूसुफ नगर में प्रधान और सचिव की लापरवाही से गाय की हुई मौत

कुंवर गांव । सालारपुर ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत यूसुफ नगर में अस्थाई गौशाला केवल नाममात्र को संचालित है जहां गांव में दर्जनों की संख्या में गाय किसानों की फसलों को बर्बाद कर रही है वहीं गौशाला से लेकर गांव में गायों की इलाज के अभाव में मौतें हो रही है। कड़कड़ाती ठंड में गायों के लिए कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे है । ग्रामीणों ने प्रधान और सचिव पर लापरवाही का आरोप लगाया है । एक गाय ठंड के कारण कई दिनों बीमार घूम रही थी ।जहां वह दो दिन से

बीमार तड़प रही थी ग्रामीणों ने प्रधान से शिकायत की लेकिन गाय का इलाज नहीं कराया गया । जहां मंगलवार सुबह गाय की मौत हो गई पूरे दिन गाय वहीं मृत पड़ी रही ग्रामीणों की शिकायत के बाद शाम को गाय का अंतिम संस्कार कराया गया ।इससे पूर्व भी गौशाला में तीन गायों की मृत्यु हो चुकी है। गौशाला में नाममात्र गायों को रखकर औपचारिकताएं पूरी की जा रही है। उधर किसान पूरी पूरी रात खेतों में रहकर फसलों की रखवाली कर रहे हैं ।