सम्भल। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति भारत द्वारा मंडल स्तरीय सामान्य ज्ञान परीक्षा उत्तर प्रदेश के 8 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11 बजे से चार वर्गो में सम्पन्न हुई।
समिति की राष्ट्रीय महासचिव कुसुम ने बताया कि मंडल स्तरीय सामान्य ज्ञान परीक्षा बृहस्पतिवार को 8 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11 बजे से चार वर्गो में प्रारंभ हुई। जो एक घंटे बाद दोपहर 12 बजे समाप्त हुई। परीक्षा में
प्राइमरी वर्ग में कक्षा 3 से 5 तक के छात्र एवं छात्राएं
जबकि कक्षा 6 से 8 झतक के छात्र एवं छात्राएं जूनियर वर्ग में इसके अलावा कक्षा 9 से 12 तक के छात्र एवं छात्राएं सीनियर वर्ग में तथा स्नातक से स्नातकोत्तर कक्षाओं तक के विद्यार्थी सुपर सीनियर वर्ग में शामिल होकर परीक्षा में शामिल हुए ।चारों वर्गो की परीक्षा में अलग-अलग 50 प्रश्न वस्तु निष्ठ प्रकार के थे । सही प्रश्न के आगे बनें गोले को काले बाल पेन से भरकर काला किया।
जबकि जेड यू इण्टर कॉलेज सरायतरीन परीक्षा केंद्र पर आयोजित मंडल स्तरीय सामान्य ज्ञान परीक्षा को निष्पक्ष कराने में केन्द्र व्यवस्थापक शाहिद हुसैन, परीक्षा प्रभारी कौसर हुसैन, रहमत निशा, जुल्फकार हुसैन,कु चिंकी दिवाकर, कु उपासना शर्मा कार्य सराहनीय रहा।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट