इस्लामनगर । ब्लॉक सभागार में चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन मंगलवार को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत ग्राम प्रधानों,स्वयं सहायता समूह के सक्रिय सदस्यों का पीआरआई एवं एसएचजी कन्वर्जेंस विषय पर प्रशिक्षण दिया गया।
ट्रेनर द्वारा प्रतिभागियों को समझाया गया कि आप लोग अपने ग्राम पंचायत में सबसे अधिक जरूरतमंद व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में मदद करेंगे। जिससे इस प्रशिक्षण की उपयोगिता सिद्ध हो सके। क्योंकि पात्र व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाना ही प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है। ग्राम पंचायत विकास योजना एवम एकीकरण,कार्ययोजना निर्माण में पंचायती राज व स्वयं सहायता समूह की भूमिका,समय प्रबंधन,चुनौतिया के सहयोग से आय अर्जन एवं आर्थिक सुधार की कार्य योजना पर प्रशिक्षण दिया गया। समूह का गठन, प्रथम सी एफ एल, छोटी पूंजी से कैसे काम शुरू किया जाए इसके बारे में चर्चा की गई। प्रशिक्षण में निदेशालय से प्रशिक्षित ट्रेनर कृष्णा चौहान और सुरेंद्र सिंह ने समूह, संगठन,संकुल संघ जीपीडीपी एवं एसएचजी नेटवर्क के संबंध में विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम व्यवस्थापक पी0सी0 पटेल द्वारा भोजन एवं नाश्ते की व्यवस्था की गई। जो कि बहुत अच्छी थी । इस कार्यक्रम के प्रायोजक मैसर्स इंटीको टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ के समस्त सहयोगियों का योगदान सरहानीय रहा। इस मौके पर एडीओ पंचायत नरेश कुमार,ग्राम प्रधान मुकेश राणा,कालीचरण,गिरीश यादव,वीरेंद्र पाल,समेत आदि लोगों उपस्थित रहे।
रिपोर्टर रंजीत कुमार