इस्लामनगर। सोमवार को विकास खंड इस्लामनगर के सभागार में ग्राम प्रधानों और स्वयं सहायता समूह की समूह सखी को पीआरआई एवं एसएचजी कन्वर्जेंस के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। इसका शुभारंभ खण्ड विकास अधिकारी मुनब्बर खान ने किया। प्रशिक्षण के पहले दिन 33 ग्राम पंचायत के प्रधान और समूह सखी को बुलाया गया।
इस दौरान प्रशिक्षकों द्वारा पीपीटी, चार्ट, चर्चा, समूह कार्य, प्रस्तुतीकरण एवं सफल कार्यों पर फिल्म आदि के माध्यम से पंचायती राज व्यवस्था, ग्राम सभा, पंचायत समितियां, ग्राम सचिवालय और सचिवालय पर उपलब्ध योजनाएं, सतत विकास लक्ष्य का स्थानीयकरण आधारित ग्राम पंचायत की वार्षिक योजना जीपीडीपी तैयार करने की प्रक्रिया, ई ग्राम स्वराज पर कार्य योजना अपलोड करने हेतु आवश्यक चरण सहित स्वयं सहायता समूह की अवधारणा, समूह गठन, कार्य एवं दायित्वों पर
प्रशिक्षण की विभिन्न विधियों द्वारा सफलता पूर्वक समझाया गया। प्रशिक्षण के अंत में ब्लॉक प्रमुख के हाथों से ग्राम प्रधान और समूह सखियों को बैग बांटे गए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिवस में खण्ड विकास अधिकारी मुनब्बर खान, एडीओ पंचायत नरेश पाल सिंह, एडीओ आईएसबी संजीव कुमार,सचिव ऋषिकांत शर्मा,संजीव कुमार,ग्राम प्रधान रमेश धनकर,मुकेश राणा,गिरीश यादव,मोहित शर्मा,वीरेंद्र कुमार,कालीचरण समेत आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट रंजीत कुमार