दरगाह के प्रबंधक के साथ अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष ने की मारपीट पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, पूर्व मे भी उर्स की रस्मो को रोक कर दरगाह मे कर चुका है विवाद
सम्भल। एक तरफ भाजपा अल्पसंख्क मोर्चा द्वारा सूफी संवाद महा-अभियान चलाकर सूफी वाद से जुड़े मुसलमानो को अपनाने ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जोड़ने के लिए मुहिम चलाई जा रही है दूसरी ओर पार्टी के ही पदाधिकारी दरगाहों में तथा उनके प्रबंधक को मारपीट कर पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं लेकिन संगठन चुप्पी साधे हुए है,ज्ञात हो रहा है। हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन स्थित हज़रत फतेहउल्ला तरीन दादा मियां की दरगाह पर हर धर्म जाति के लोग आते हैं। लेकिन यहां देवबन्दी,वहाबी मानसिकता के लोग उर्स की रस्मो को रोकने का प्रयास करते रहते हैं। यहीं वजह है की दरगाह की देखभाल करने वाले प्रबंधक अशरफउद्दीन खां पर आशकार तरीन पुत्र सरदार मौहम्मद खां निवासी पेंठ इतवार सरायतरीन ने अपने साथी सलीम तथा अफज़ाल खां के साथ मिलकर देर रात हमला कर मारपीट की,पूर्व मे उक्त आशकार तथा उसके अन्य साथियों द्वारा दरगाह पर रस्मो को रोकने ओर आने वाले अकीदतमन्दों को रोकने का प्रयास करते रहते हैं। आशकार तरीन सोशल मीडिया पर लगातार अपने आप को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी लिखता आ रहा है ओर कई नेताओं के साथ वह कार्यक्रम भी अटेंड करता चला आ रहा है। यहीं नहीं पूर्व मे दरगाह मे हुए विवाद मे भी उसने भाजपा की किर किरी कराने मे कोई कसर नहीं छोड़ी है लेकिन कोई संज्ञान किसी भाजपा नेता द्वारा नहीं लिया गया,एक बार फिर आशकार तरीन तथा कथित भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ने दरगाह के प्रबंधक से मारपीट कर क्षेत्र की शांति व्यवस्था को भंग करने का काम किया ही है भाजपा की भी जमकर किर किरी करायी है,यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। सम्भल एक सुन्नी समुदाय बरेलवी समुदाय की बड़ी आबादी वाला क्षेत्र है,खानकाहों ओर दरगाहों के प्रबंधक व सूफी संतो मे इस घटना से रोष व्याप्त है।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट