बदायूँ। रोड स्थित फ्यूचर लीडर्स स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन कराया गया। विद्यार्थियों द्वारा किए गए वैज्ञानिक नवाचारों, विचारों और परियोजनाओं को प्रस्तुत करने के लिए विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने अपने-अपने मॉडल्स प्रदर्शित करते हुए अपनी प्रतिभा को साबित कर सभी को प्रभावित किया विद्यार्थियों के कई मॉडल आकर्षण का केंद्र बने।
जिसके अन्तर्गत कक्षा 03 से कक्षा 08 के विद्यार्थियों ने विज्ञान के अलग अलग क्षेत्रों से सम्बंधित मॉडल्स को प्रस्तुत किया। प्रदर्शनी के दौरान विद्यार्थियों ने अपने अपने मॉडल्स के बारे में विस्तार से बताते हुए उनके कार्यों का प्रर्दशन भी किया। छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा और वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित कर सभी की प्रशंसा हासिल की। इस विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 8 से सोलर सिस्टम मॉडल, कक्षा 7 से गांव और शहर की जीवनशैली, कक्षा 6 से वाटर रॉकेट , कक्षा 5 से मानव शरीर, कक्षा 4 से  मिनिकुलर, कक्षा 3 से  ट्रैफिक लाइट के मॉडल्स प्रथम स्थान पर रहें। विद्यालय के डायरेक्टर वीपी सिंह ने कहा कि इस प्रदर्शनी में बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने और उनका विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि उनको वैज्ञानिक गतिविधियों में प्रतिभाग कराया जाता है साथ ही बच्चों को करके सीखो का मंत्र दिया गया। विद्यालय के एमडी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके रचनात्मक विचारों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना है ताकि उनकी रचनात्मकता को अच्छी तरह से पोषित किया जा सके। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने विद्यार्थियों के रचनात्क मॉडल्स की सराहना की और कहा कि वे नई वैज्ञानिक सोच के साथ आगे बढ़ाकर देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं। निर्णायक मंडल में एकेडमिक हेड सी के शर्मा , परमेन्द्र सिंह, केशव शर्मा रहे ।सहयोग पूनम चौहान, तान्या जैन, स्नेहा जैन, सृष्टि सिसोदिया, काजल राठौर, पीटीआई  रवीना, रूमा सक्सेना, सोनी शर्मा, हिना सैफी, दीक्षा, साक्षी, दीक्षा गुप्ता,  शिवानी गुप्ता, ट्विंकल जैन, अंशु वार्ष्णेय, गुंजन, नाहिद सैफी, पूनम पाल, कनिष्का सोमानी, अंजली सिंह, भाव्या गोयल, निशा बी, सुमी, दीक्षा वार्ष्णेय एवं समस्त स्टाफ।